महंगाई की मार से परेशान जनता को अब हाईवे ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। हल्के वाहनों को 10 रूपये तक तो भारी वाहनों को 65 रूपये तक ज्यादा टैक्स देना होगा
नई दिल्ली – पेट्रोल डीजल की मार से परेशान वाहन चालकों को आज रात 12 बजे के बाद यानि की 1 अप्रैल से एक महंगाई की मार से परेशान होना होगा। जीहां वैसे ही परेशान वाहन चालकों को हाईवे पर ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल टैक्स के रेट बढ़ा दिए गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई ने टोल टैक्स में 10 से 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। नए नियमों के अनुसार छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपये जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपये तक टोल टैक्स बढ़ाया गया है। नई दरें 31 मार्च 2022 की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यह दर बढ़ाई है।
टैक्स के संबंध में अधिसूचना जारी
एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरी ने पुष्टि की है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टोल टैक्स में बढ़ोतरी के संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। दिल्ली को जोड़ने वाले राजमार्गों पर चौपहिया वाहनों- कारों और जीपों के लिए टोल मूल्य में वृद्धि की गई है। 1 अप्रैल से ओवरसाइज वाहनों को वन-वे के लिए 65 रुपये चुकाने होंगे।
जानिए दिल्ली का हाल
दिल्ली को जोड़ने वाले हाईवे पर कारों और जीपों के टोल टैक्स में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बड़े वाहन के वन-वे टोल में 65 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 59.77km दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कम से कम 10% की वृद्धि हुई है, तो काशी टोल प्लाजा पर सराय काले खां से एक्सप्रेस-वे पर हल्के-मोटर वाहनों को अब 140 रुपए के बजाय 155 रुपए चुकाने होंगे।