Infinix Smart 5A फोन भारत में लॉन्च, फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस

Infinix ने अपना नया फोन Smart 5A को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कई शानदार फीचर्स की सुविधा मिलेगी. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो कि लंबा बैकअप देने में सक्षम है। शानदार बैटरी के अलावा फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इतने कम दाम में इस फोन में ये लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन को MediaTek Helio A20 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें 6.52 इंच की डिस्प्ले दी गई है इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। आप इस फोन को 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल से।
Infinix Smart 5A की स्पेसिफिकेशन (Specification)
फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित XOS 7.6 दिया गया है। इस फोन में 6.52 इंच की IPS TFT एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी तक की स्टोरेज है।
Infinix Smart 5A का कैमरा (camera)
कैमरे की बात करें तो इनफिनिक्स के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है, वहीं अन्य दो लेंस एआई सेंसर हैं। सेल्फी के लिए कैमरे में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ बोकेह, एमआई एचडीआर, AI 3D ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Infinix Smart 5A की बैटरी (Battery)
फोन में 5000mAh की बैटरी है। इसके अलावा इसमें डुअल सिम सपोर्ट है। फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। इस बजट फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन को तीन कलर में खरीदा जा सकता है।
Infinix Smart 5A: कीमत और उपलब्धता (price and availability)
Infinix Smart 5A स्मार्टफोन की इंडियन मार्केट में इंट्रोड्यूसरी प्राइस के तहत 6,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसे Midnight Black, Ocean Wave और Quetzal Cyan कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसकी सेल 9 अगस्त से शुरू होगी।
Infinix Smart 5A: ऑफर्स (offers)
कंपनी लॉन्च से पहले ही खुलासा कर चुकी है कि Infinix Smart 5A स्मार्टफोन के साथ यूजर्स Jio ऑफर्स का लाभ उठा रहे हैं। Jio यूजर्स इस स्मार्टफोन पर ऑफर्स के तहत 550 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने प्राइमरी सिम स्लॉट में Jio सिम एक्टिवेट रखनी होगी और वह भी कम से 30 दिनों तक।