गैजेट्स

Infinix Note 10 Pro भारत में लॉन्च,8GB रैम और 16MP फ्रंट कैमरा है खास

Infinix कंपनी ने Note 10 सीरीज के तहत Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इन दोनों फोन्स की खासियत ये है कि कंपनी ने इसे गेमिंग पर्पस से बनाया हैं। और इसमें गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई खास गेमिंग फीचर्स (Gaming features) का इस्तेमाल किया गया है। अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो 64MP क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। Note 10 सीरीज एक्सक्लूसिव Flipkart पर उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं इनकी कीमत और उपलब्धता के बारे में ।

Infinix Note 10 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Features and Specifications)
Infinix Note 10 में 2,460 x 1,080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.95 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो कि पंच होल कटआउट डिजाइन के साथ आती है। इसे MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा (triple rear camera) सेटअप मौजूद है। इसका मेन सेंसर 48MP का है, जबकि 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Infinix Note 10 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Features and Specifications)
Infinix Note 10 Pro को MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और यह इस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, वहीं 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP के दो अन्य सेंसर्स दिए गए हैं। इसमें 6.95 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। ये दोनों कंपनी के गेमिंग स्मार्टफोन हैं और इनमें यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए गेम बूस्ट तकनीक और आइकेयर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

IInfinix Note 10 की कीमत और उपलब्धता (price and availability)
Infinix Note 10 को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
इसके 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है.
जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
Note 10 की पहली बार 13 जून को सेल लगेगी.

Note 10 Pro की कीमत और उपलब्धता (price and availability)
Note 10 Pro को सिंगल स्टोरेज में पेश किया गया है.
इसमें 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है.
Note 10 Pro की 13 जून से प्री-बुकिंग शुरू होगी.

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button