गैजेट्स

Infinix ने पेश किया 40 इंच का बेहद सस्ता स्मार्ट टीवी,कीमत 20 हजार रुपये से कम

Infinix ने भारत (India) में Infinix X1 40-inch फुल एचडी एंड्राइड स्मार्ट टीवी लॉन्च की है। आई केयर टेक्नोलॉजी से लैस यह टीवी देखने के दौरान स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट वेवलेंथ को कंट्रोल करेगा। स्मार्ट टीवी में बेजल लेस फ्रेम लेस डिजाइन है जो एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव के साथ हाई स्क्रीन टू बॉडी रेशियो देता है। Infinix X1 में स्लिम बेजल के साथ HDR 10 जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। Infinix X1 में 24W का बॉक्स स्पीकर और इनबिल्ट क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स हैं। कंपनी का यह भी कहना है कि स्मार्ट टीवी डॉल्बी ऑडियो के सपोर्ट के साथ आता है। ।Infinix X1 40 एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी की कीमत 19,999 रुपये है, हालांकि यह लॉन्चिंग ऑफर वाली कीमत है। इसकी बिक्री 8 अगस्त से फ्लिपकार्ट से होगी।

Infinix X1 40 के फीचर्स (Features)
Infinix X1 40 में फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 350 है। डिस्प्ले के साथ HDR10 और HLG का सपोर्ट है। बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी के लिए EPIC 2.0 इमेज इंजन का सपोर्ट है। इसमें ब्लू लाइट रिडक्शन टेक्नोलॉजी और EyeCare टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। टीवी में मीडियाटेक MTK 6683 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-470 GPU है।

इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज है। टीवी में गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट है। टीवी के साथ Netflix, Prime Video, YouTube जैसे 5,000 अन्य एप्स का सपोर्ट है। इसमें 24W का स्पीकर है जिसके साथ Dolby ऑडियो सराउंड का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI, दो USB,ब्लूटूथ v5.0, Wi-Fi और रिमोट है। रिमोट में ओटीटी के लिए अलग से बटन हैं।

बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है
प्रोसेसर की बता की जाए तो इस एंड्रॉयड टीवी में लेटेस्ट मीडियाटेक 64 बिट क्वैड कोर चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बा की जाए तो इस टीवी में 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इससे लो-एनर्जी में हाई-परफॉरमेंस का मजा लिया जा सकता है। Infinix X1 40-इंच टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। यूजर्स इस टीवी को डांस फ्लोर, रेस ट्रैक या स्मार्टफोन कंट्रोलर के रूप में भी बदल सकते हैं। इसी के साथ वन-टच गूगल असिस्टेंट उपभोक्ताओं को पर्सनलाइज्ड अनुभव प्रदान करेगा।

Infinix X1 40 की कीमत और उपलब्धता (price and availability)
इनफिनिक्स के 40 इंच वाले Infinix X1 स्मार्ट टेलिविजन का इंट्रोडक्टरी प्राइस 19,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्ट टीवी की सेल 6 अगस्त से शुरू होगी। 40 इंच वाला यह टेलिविजन ट्रू बेजल-लेस फ्रेम-लेस डिजाइन के साथ आया है, जो कि इसे शानदार लुक देता है। साथ ही, बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो उपलब्ध कराता है। यह टेलिविजन EPIC 2.0 इमेज इंजन के साथ आया है। EPIC 2.0 इमेज इंजन पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाने और शॉर्पनेस, कलर, क्लैरिटी में सुधार करने के लिए एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button