प्रमुख खबरें

चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा- पानी के माध्यम से दूसरों में नहीं फैलता संक्रमण, नहीं मिला कोई प्रमाण

लखनऊ। देश में कोरोना महामारी (Corona pandemic) चारो तरफ तबाही मचा रही है। संक्रमण से मृत मरीजों (Dead patients) को न अस्पताल में रखने की जगह बची है और न ही श्मशान घाट में जलाने की। इस बीच दो दिन पहले यूपी-बिहार की सीमा में गंगा नदी (Ganges River) में सैकड़ों शव बहते मिले थे, जिससे वहां के लोग भयभीत हो गए है। इस घटना के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों (Medical experts) का दावा है कि कोरोना (Corona) का वायरस (Virus) पानी से शरीर में नहीं फैलता। उनका कहना है कि शरीर से निकलकर यह वायरस जब पानी में जाता है तो वहां ज्यादा सक्रिय नहीं रहता। विशेषज्ञों (Experts) ने कहा कि इस वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले का शव पानी में है तो उसके जरिये दूसरे लोगों तक वायरस पहुंचने का अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला है। इसलिए नदी में नहाने व पानी पीने से कोरोना संक्रमण (Corona infection) होने की संभावना नहीं है। इतना जरूर है कि यदि संबंधित पानी प्रदूषित है तो पेट व त्वचा रोग हो सकता है।





ज्यादातर मामलों में नाक से जाता है वायरस
एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान (SGPGI Director Prof. RK Dhiman) ने बताया कि अभी तक पानी से वायरस के फैलाव को लेकर कोई स्टडी नहीं आई है। इतना जरूर है कि यह वायरस नाक के जरिये शरीर में प्रवेश करता है। कुछ मामलों में मुंह से भी संक्रमण के सुबूत मिले हैं। सांस लेने के दौरान नाक से वायरस के शरीर में जाने की वजह से फेफड़े में संक्रमण होता है।

 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फिर बढ़े मरीज: संक्रमण से एक दिन में 800 से अधिक की मौत, 46 हजार से अधिक केस

 

शरीर में लंबे समय तक रह सकते है
केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग (KGMU Department of Microbiology) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शीतल वर्मा (Associate Professor Dr. Sheetal Verma) ने बताया कि कोरोना वायरस नॉन लिविंग (Non living) होता है। यह मनुष्य के शरीर से बाहर निकलने पर करीब 24 घंटे बाद खत्म हो जाता है। लेकिन शरीर में पहुंचने के बाद तेजी से राइबोसोम (Ribosome) की मदद से डुप्लीकेट वर्जन (Duplicate version) तैयार करता है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो भी उसके जरिये दूसरों में वायरस फैलने की आशंका रहती है। शून्य तापमान पर भी यह शरीर में जिंदा रहता है। लेकिन संक्रमित शव के पानी में होने पर यह पानी के जरिये एक जगह से दूसरे जगह तक नहीं जा सकता।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button