ताज़ा ख़बर

इंदौर। तेज रफ्तार कार ने नमकीन कारोबारी और भतीजे की जान ली, दो बच्चे गंभीर

स्टील कारोबारी ने मारी टक्कर, नशे में धुत्त था

इंदौर। नमकीन कारोबारी संदीप गुप्ता और उनके भतीजे अद्विक को टक्कर मारने वाले आरोपित कार चालक अजीत ललवानी को थाने से छोड़ दिया गया। घटना में दोनों की मौत हो गई थी, जबकि एक्टिवा पर साथ बैठे परिवार के दो अन्य बच्चे भी घायल हो गए।

यशवंत निवास रोड के रहने वाले कारोबारी संदीप गुप्ता (44 साल) अपनी बेटी मिष्का, और दो भतीजों अद्विक, और आर्यन को एक्टिवा पर बैठाकर आईस्क्रीम दिलाने जा रहे थे तभी राणी सती गेट के सामने तेज रफ्तार कार (एमपी 09सीपी 4650) ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे संदीप गुप्ता और भतीजे अद्विक की मौत हो गई, जबकि दूसरे भतीजे आर्यन और संदीप की बेटी मिष्का गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर मारने वाले कारोबारी को थाने से छोड़ा

मामले में तुकोगंज पुलिस ने आरोपित अजीत ललवानी को पकड़ लिया था। वह स्टील कारोबारी है। हालाँकि उसे मेडिकल करवाकर थाने से छोड़ दिया गया। तुकोगंज टीआइ कमलेश शर्मा का कहना है कि संदीप के परिवार ने अभी केस दर्ज नहीं करवाया है, न ही उनके बयान हैं, इसलिए उसे छोड़ा है। केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया है। इस आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। अजीत का रात को ही मेडिकल करवा लिया था। मेडिकल में शराब की पुष्टि हुई है। वो रात को एक बिल्डर की पार्टी से लौट रहा था।

भागने की कोशिश कर रहा था कारोबारी

रविवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। संदीप गुप्ता तीनों बच्चों को लेकर आ रहे थे। तेज रफ्तार से आई कार ने इन्हें इतनी जोर से टक्कर मारी कि बच्चे हवा में उछल गए। स्कूटर करीब दस फीट दूर जाकर गिरा।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए। टक्कर मारने के बाद भी कार नहीं रुकी और आनंदम केंद्र में घुस गई। कार के दोनों एयरबैग खुल गए। कारोबारी ने कार छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। वो इतना नशे में था कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। चारों घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ पांच वर्षीय अद्विक और संदीप गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो बच्चों का इलाज जारी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button