इंदौरः भाजपा के दो धुर विरोधी विधायकों ने किया साथ भोजन,
सह संगठन मंत्री की बैठक का असर दिखने लगा

इंदौर। भाजपा के दो धुर विरोधी विधायक रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ ने एक ही जाजम पर न केवल भोजन किया बल्कि देर तक साथ भी रहे। साथ में अन्य नेता और विधायक भी थे।
दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश का इंदौर प्रवास के दौरान रात का भोजन विधायक मालिनी गौड़ के निवास पर किया। इसमें शामिल होने के लिए सारे नेता भी पहुँचे थे। बाकी सभी उपस्थित होना तो सामान्य बात थी लेकिन मेंदाला की उपस्थिति को सभी ने नोटिस किया। मेंदोला के अलावा विधायक आकाश विजयवर्गीय, आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे आदि भी भोज में शामिल हुए।
तीन-चार साल से रिश्ते खराब हैं
मालिनी गौड़ और मेंदोला के रिश्ते बीते तीन-चार साल से बेहद खराब चल रहे हैं। यहाँ तक कि दोनों एक साथ आयोजनों में भी नजर कम ही आते थे। रिश्ते में खराबी की शुरुआत गौड़ के मेयर रहते हुई थी। उस समय मेंदोला से जुड़ी एक महिला पार्षद के पति ने किसी विवाद में नगर निगम के एक अफसर को चांटा मार दिया था। तब मेंदोला चाहते थे मामला बातचीत, माफी आदि से खत्म हो जाए लेकिन गौड़ ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी और पति-पत्नी को पुलिसिया कार्रवाई का शिकार होना पड़ा था। उसके बाद से मेंदोला और गौड़ की बातचीत तक लगभग बंद हो गई थी। यहाँ तक कि मेंदोला की विधानसभा नंबर दो के करीब एक दर्जन पार्षदों ने नगर निगम की बैठकों और नगर आना तक बंद कर दिया था। विरोध का यह सिलसिला मालिनी का कार्यकाल खत्म होने तक जारी रहा। हालाँकि बीच-बीच में रिश्ते सामान्य दिशा में बढ़ रहे थे। इस भोजन के बाद संभव है तल्खी तकरीबन खत्म ही हो जाए।
कभी गहरे रिश्ते थे
मालिनी के स्वर्गीय पति लक्ष्मणसिंह गौड़ और कैलाश विजयवर्गीय के बीच कभी बहुत गहरे रिश्ते थे। इंदौर की राजनीति में इन्हे राम-लखन की जोड़ी के तौर पर देखा और बोला जाता था। समय के साथ उन दोनों के रिश्तों में भी दरार आ गई थी। हालाँकि कई मौकों पर बाद में दोनों एक-दूसरे का समर्थन भी करते रहे।