
इंदौर। एक नाबालिग को अगवा कर ले जा रहे बदमाश को पुलिस की सतर्कता से पकड़ लिया गया। उसके बंधन से नाबालिग को मुक्त कराया। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपित को पकड़ा। वो बच्ची की क्यों ले जा रहा था इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक एरोड्रम थाना क्षेत्र के संगम नगर की रहने वाली 14 साल की एक नाबालिग की मंगलवार रात अगवा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पड़ताल के लिए पुलिस ने जब नाबालिग के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे जांचे तो एक युवक नाबालिग को ले जाता हुआ दिखा। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम सुनील यादव निवासी कंडिलपुरा है। सुनील नाबलिग के घर के सामने एक कंपनी में काम करता था। पुलिस कंडिलपुरा स्थित उसके घर गई तो पता चला कि मंगलवार शाम ही रीवा के पास स्थित गांव के लिए के लिए निकल गया था।
बस स्टैंड से निकाली ड्रायवर-कडंक्टर की जानकारी
पुलिस ने बस स्टैंड जाकर रीवा जाने वाली बसों की जानकारी निकाली और उनके ड्राइवर और कंडक्टरों के नंबर लेकर उन्हें नाबालिग की तस्वीर भेजी। पुलिस का संदेश मिलने के बाद ओम सांईराम बस के ड्राइवर ने बच्ची और आरोपी को पहचान लिया और पुलिस को बताया कि दोनों मेरी बस में ही बैठे हैं । पुलिस ने चतुराई दिखाते हुए ड्रायवर से कहा कि वो अपनी बस कहीं भी रास्ते की पुलिस चौकी या थाने पर ले जाकर खड़ी कर दे। ड्रायवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को दमोह के पास एक पुलिस चौकी पर ले जाकर खड़ा कर दिया। इधऱ इंदौर से पुलिस उक्त बस के पीछे लग चुकी थी। ड्रायवर से चौकी की लोकेशन लेकर इंदौर पुलिस वहाँ पहुँची और बच्ची को बरामद कर आरोपित को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस बुधवार को उसे लेकर इंदौर आ गई। उससे पूछताछ जारी है।