Indore : मलबा फेंकने पर देना होगा पांच हजार रूपये का फाइन, निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने दिया आदेश

इंदौर : इंदौर(INDORE) का नाम पूरे भारत में साफ सफाई(CLEAN CITY) के लिए जाना जाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है, लोग कचरे को यहां वहां फेक रहे है जिससे शहर की छवि(IMAGE) खराब हो रही है। जिसे रोकने और शहर हर कहीं खुली सीएंडडी (C&D) (कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन) वेस्ट(WASTE) को फेंकने को लेकर इंदौर नगर निगम( Indore nagar nigam) एक बार सख्त रुख अपनाने जा रहा है. शनिवार को उच्च अधिकारियों की मौजदूगी में हुई बैठक निगम आयुक्त(NIGAM commissioner) प्रतिभा पाल ने स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों(PUBLIC PLACE) पर कचरा फेंकने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ पांच हजार रुपये स्पाट फाइन किया जाए।
समय सीमा के भीतर हो पालन –
निगमायुक्त ने इस संबंध में कार्र्वाई करने के लिए निगम के बिल्डिंग ऑफिसर और बिल्डिंग इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए है। शहर में बढ़ती समस्याओं को लेकर आयुक्त प्रतिभापाल ने कहा कि इंदौर में 311 मोबाइल एप्प के जरिए नागरिकों की आने वाली समस्याओं का निराकरण समससीमा(TIME LIMIT) में किया जा रहा है। इसी एप्प की मदद से नागरिक घरों के साथ अन्य किसी स्थान पर मौजूद सीएंडडी वेस्ट को तय शुल्क(FEES) जमा कर वहां से उठना सकते हैं। आयुक्त ने बिल्डिंग अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी लगातार अपने क्षेत्रों की मॉनीटरिंग करें और कहीं भी अवैध रुप से मलबा फेंका जा रहा है तो मौके(SPOT FINE) पर जाकर संबंधित व्यक्ति से पांच हजार रुपये का अर्थदंड वसूल करें।
बाजारों की दुकानों की जांच करें
आयुक्त प्रतिभा पाल ने ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा है कि शहर की दुकानों की जांच करें। खासतौर से खाने-पीने की दुकानों में यह देखें, कि वहां गीले-सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखे गए हैं या नहीं। जहां भी दो डस्टबिन नहीं दिखें, वहां दुकानदारों को इसके लिए समझाइश दें, और गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने को कहें।