ताज़ा ख़बर

इंदौरः मंदिर मुद्दों में उलझी भाजपा, एक विवाद थमा नहीं, दूसरा आ गया

सूर्यदेव नगर में मंदिर तोड़ा तो हुआ हंगामा, पथराव

इंदौर। शहर में भाजपा लगातार मंदिर मुद्दों में उलझती जा रही है। बुधवार को सूर्यदेव नगर में एक शिव मंदिर तोड़ने को लेकर हुए हंगामे के बाद पथराव हो गया । इससे पहले पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव मंदिर का मुद्दा अभी अनसुलझा ही है। दोनों ही जगह भाजपा शासित नगर निगम और पार्टी के नेता प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल हैं।

सूर्यदेव नगर में निर्माणाधीन शिव मंदिर को तोड़ने पहुँची नगर की टीम के खिलाफ रहवासी दो हिस्सों में बंट गए। एक वर्ग जहाँ कार्रवाई पर ताली बजा रहा था वहीं कार्रवाई से गुस्साए दूसरे वर्ग ने नगर निगम की टीम पर पथराव कर दिया। जेसीबी में तोड़फोड़ कर दी। ड्रायवर को जेसीबी छोड़कर भागना पड़ा। फिलहाल वहाँ पुलिस तैनात कर दी गई है। दरअसल कार्रवाई को लेकर जनता और क्षेत्रीय पार्षद अभिषेक शर्मा सवाल खड़े कर रहे हैं। किसी ने जनसुनवाई में मंदिर निर्माण की शिकायत की और कमिश्नर हर्षिका सिंह ने इसे तोड़ने के आदेश जारी कर दिए।  शर्मा का आरोप है कि न तो स्थानीय लोगों को भरोसे में लिया गया और न ही जनप्रतिनिधियों को।

मेयर भी नाराज हुए

मेयर पुष्यमित्र भार्गव को जैसे ही कार्रवाई की जानकारी लगी उन्होंने निगम अमले को डपटा और भवन निरीक्षक और भवन अधिकारी पर कार्रवाई के आदेश भी दे दिए। उधर कई लोग मंदिर फिर से बनाने की माँग पर अड़े हुए हैं। पार्षद बबलू शर्मा का कहना था कि लोगों ने पाई-पाई दान कर मंदिर निर्माण में सहयोग दिया है। इतने पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई जैसे मंदिर नहीं बन रहा कोई आतंकी गतिविधि चल रही हो।

बेलेश्वर महादेव मंदिर की मूर्ति लेने जाएंगे

बुधवार रात पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर के पुनः निर्माण के लिए रहवासियों की बैठक हुई। करीब 70-80 लोग इसमें शामिल हुए। ये वही मंदिर है जिसकी बावड़ी ढह जाने से राम नवमी (30 मार्च) के दिन 36 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद इस मंदिर को भी ढहा दिया गया था। यहाँ भी विवाद की स्थिति बनी हुई है। यहाँ भी भाजपा के ही दो समर्थक वर्ग आमने-सामने आ गए हैं। रहवासी पुनः मंदिर बनाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं कुछ लोग मंदिर का विरोध कर रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कह चुके हैं कि मंदिर बनना चाहिए। मंदिर मुद्दे पर बुधवार को हुई बैठक में रहवासियों ने संकल्प लिया कि यहाँ की जो मूर्तियाँ कांटाफोड़ मंदिर (अग्रेसन चौराहा) में रख दी गई हैं उन्हें वापस लेने जाएंगे। अगर प्रशासन इसमें सहयोग नहीं करता है तो शांतिपूर्ण ढंग से अनशन कर अपनी माँगों को मनवाएंगे। लोगों ने वहां मंदिर के नाम का बड़ा सा बैनर भी लगा दिया है। बैठक में हिंदू जागरण मंच के संजय भाटिया, हरीश भाटिया के अलावा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ललित पारानी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button