इंदौरः सुपर कॉरिडोर पर 75 लाख की बीएमडब्ल्यू कार में चलते-चलते लगी आग
दो लोगों ने कूदकर जान बचाई, गाड़ी का अधिकांश हिस्सा जला

इंदौर। मंगलवार को सुपर कॉरिडोर पर एक महँगी बीएमडब्ल्यू कार में अचानक आग लग गई। उस समय गाड़ी में दो लोग सवार थे। आग का अंदेशा होते ही दोनों ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के मुताबिक सुबह कार नंबर जीजे-06 एफसी-9840 सुपर कोरिडोर से एअर पोर्ट के तरफ जा रही थी, अचानक उसके बोनट की तरफ चिंगारी उठी। उसमें सवार दो लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही तेज लपटें उठनें लगी। दोनों तेजी से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। हालांकि कार ने तेजी से आग पकड़ ली। संभव है मौसम के कारण गाड़ी ज्यादा गर्म होने या शार्ट सर्किट से यह घटना हुई हो।
फायर ब्रिगेड से पहले लोग पहुँचे
सुपर कॉरिडोर करीब 12 किमी लंबा है और अपेक्षाकृत कम ट्रैफिक होता है इसलिए तत्काल कोई गाड़ी नजर नहीं आई लेकिन सुपर कॉरिडोर से लगी कॉलोनियों और बस्ती से लोग वहाँ पहुँचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालाँकि सीमित संसाधन होने के कारण आग काबू में नहीं आ रही थी। थोड़ी ही देर में आग कार के अन्य हिस्सों तक फैल गई। बाद में फायर ब्रिगेड भी पहुँच गया और करीब दो हजार लीटर पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालाँकि तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।
रख-रखाव जरूरी है, वरना हादसा हो सकता है
गाड़ी महँगी और ख्यात कंपनी की है इसके बावजूद इस तरह की घटना हो गई। जानकारों का कहना है कि गाड़ी का नियमित रख-रखाव नहीं हो तो कितनी भी आधुनिक गाड़ी हो, हादसा हो सकता है। इस गाड़ी में भी संभवतः ऐसा ही कुछ रहा होगा। आजकल अप़डेट गाड़ियों में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी या जोखिम होने पर गाड़ी की स्क्रीन पर सिग्नल मिल जाता है। हो सकता है इसमें भी मिला हो पर उनका इस पर उनका ध्यान नहीं गया हो।