प्रमुख खबरें

कोरोना को लेकर चिंतित WHO: कहा- भारत की स्थिति डाल रही चिंता में, दूसरी लहर होगी ज्यादा जानलेवा

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना (Corona) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हर दिन तीन से चार लाख के बीच नए मरीज मिल रहे हैं, और मरने वालों की संख्या में भी बड़ा इजाफा देखा जा रहा है। हर रोज चार हजार के आसपास मरीजों की मौत हो रही है। देश की खराब स्थिति को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चिंता जाहिर कर दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (Tedros Adnom Ghebreyus) ने जोर देकर कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति काफी चिंता में डालने वाली है। उनकी तरफ से कहा गया है कि पूरी दुनिया के लिए महामारी (Pandemic) की ये दूसरी लहर (Second Wave) ज्यादा जानलेवा साबित होने वाली है।

भारत में स्थिति काफी खतरनाक: डब्ल्यूएचओ
एजेंसी की खबरों के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ प्रमुख (WHO Head) ने कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति काफी खराब है, कई राज्यों में मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, अस्पताल में भी कई मरीज एडमिट हो रहे हैं, मौतें भी हो रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) की तरफ से जानकारी दी गई है कि वे भारत की कोरोना स्थिति को काफी करीब से देख रहे हैं और हर जरूरी मदद समय रहते पहुंचाई जा रही है। बताया गया है कि WHO की मदद से भारत में कई आक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) भेजे गए हैं, मास्क भिजवाए गए हैं और कई दूसरी मेडिकल उपकरणों (Medical devices) की भी सप्लाई की जा रही है।





महामारी का ये दूसरा साल और ज्यादा घातक: डब्ल्यूएचओ
अब भारत में तो कोरोना की स्थिति विस्फोटक है ही, कई दूसरे देश में दूसरी लहर से ग्रस्त नजर आ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख की तरफ से जोर देकर कहा गया है कि भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, वेतनाम, कंबोडिया, थाइलैड और इजिप्ट में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। अफ्रीका में भी स्थिति चिंता में डालने वाली है। ऐसे में इन सभी देशों को हर तरह की मदद दी जाएगी। Tedros Adnom Ghebreyus ने इस बात पर चिंता जाहिर की गई है कि महामारी का ये दूसरा साल और ज्यादा घातक साबित हो रहा है। उनके मुताबिक जितनी मौतें पिछले साल हुई थीं, इस साल स्थिति और खराब होती दिख सकती है।

वैक्सीन की सप्लाई पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती
वैक्सीन को लेकर भी WHO Head की तरफ से बड़ी बात कही गई है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये स्वीकार किया है कि वैक्सीन की सप्लाई पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि बढ़ते मामलों के बीच जीवन और आजीविका दोनों बचाने पर जोर देना जरूरी है।





भारत में कोरोना केस कम, मौतें ज्यादा
भारत की कोरोना स्थिति की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 26 हजार 123 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 3,879 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। आंकड़ों के लिहाज से देश में संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले कम होते दिख रहे हैं। लेकिन मौत का ग्राफ अभी भी चिंता में डालने वाला है। लगातार चार हजार के करीब मौतें हो रही हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button