22 जून को लॉन्च होगा इंडिया का सबसे हल्का और पतला फोन Xiaomi Mi 11 Lite

Xiaomi ने इस साल मार्च महीने में चीनी मार्केट में Mi 11 Lite को 4G और 5G वर्जन में लॉन्च किया था। वही अब कंपनी ने Mi 11 Lite के भारत में लॉन्च (launched in india) किए जाने की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर (official twitter) हैंडल से दी। कंपनी ने ट्वीट में लिखा यह फोन 22 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को Lite & Loaded टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है। कंपनी के दावे के मुताबिक Mi 11 lite स्मार्टफोन साल 2021 का Xiaomi का सबसे स्लिम और लाइटवेट (slim and lightweight) स्मार्टफोन होगा। Mi 11 lite स्मार्टफोन का वजन 157 ग्राम (Weight 157 grams) होगा, जबकि फोन 6.81mm स्लिम (6.81mm Slim) होगा। कंपनी के अनुसार यह फोन इंडिया का सबसे पतला और हल्का फोन होगा। इसके अलावा उम्मीद है कि कंपनी फोन के 4जी मॉडल को भारत में लॉन्च करेगी, हालांकि 5जी वेरिएंट को अभी नहीं लाया जाएगा।
Mi 11 Lite लॉन्चिंग (Mi 11 Lite Launching)
कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर खुलासा किया है कि 22 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ट्वीट में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन फुली लोडेड होगा यानि इसमें कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह कंपनी का वर्चुअल इवेंट (virtual event) होगा और इसके लॉन्च इवेंट में घर बैठे हिस्सा लिया जा सकता है।
Mi 11 Lite के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स (Features and Specifications)
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन के 4G वेरियंट में स्नैपड्रैगन 732 चिपसेट दिया गया है। वहीं, इसके 5G में कंपनी स्नैपड्रैगन 780G चिपसेट देती है।
Mi 11 Lite का इंडिया प्राइस (Mi 11 Lite India price)
Mi 11 Lite को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इसके 6GB + 64GB मॉडल की कीमत EUR 299 यानि 26,600 रुपये है। इसके अलावा यह 6GB + 128G स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा। अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार भारतीय बाजार (Indian market) में इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये के करीब हो सकती है।
Mi 11 Lite कैमरा (Mi 11 Lite Camera)
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी (selfie) के लिए फोन में कंपनी 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
Mi 11 Lite बैटरी (Mi 11 Lite Battery)
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4250mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (fast charging support) के साथ आती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 के पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है।