खेल

इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लगी कोविड-19 टीके की पहली डोज

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) के सभी सदस्यों को को इंग्लैंड (England) के दौरे पर जाने से पहले कोविड-19 (covid 19)  टीके की पहली डोज लग गयी है। टीम अगले महीने के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। जहां 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच के साथ उसका दौरा शुरू होगा।

टीम को इसके बाद दो टी20 और तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है। टीम अभी मुंबई में पृथकवास पर है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने बताया कि महिला टीम की सभी खिलाड़ियों को टीके की पहली डोज मिल गई है। उनमें से अधिकांश ने इसे अपने-अपने शहरों में इसे प्राप्त किया। जिन खिलाड़ियों को उनके शहर में यह नहीं मिला था उन्हें गुरुवार को पहला टीका लगा।

स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने गुरुवार को ट्विटर (Twitter) पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मुझे हालाँकि सुइयों (इंजेक्शन) से थोड़ा डर लगता है, लेकिन मैंने आज टीका लगवाया। मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि कृपया जल्द से जल्द टीका लगवाएं।

अधिकांश खिलाड़ियों को कोविशील्ड टीका लगा है और उन्हें इसकी दूसरी डोज इंग्लैंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाएगी। भारतीय महिला टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली पुरुष टीम के के साथ चार्टर्ड विमान से दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

कोहली, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत सहित भारतीय पुरुष टीम के सदस्यों ने देश के विभिन्न केंद्रों पर कोविड-19 टीके का पहला डोज लिया है। भारतीय पुरूष टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button