ताज़ा ख़बर

हादसा: क्रैश होकर झील में गिरा भारतीय सेना का चॉपर विमान, तलाशी अभियान जारी

ताजा खबर : कठुआ। जम्मू संभाग में कठुआ जिले के बसोहली के पुरथू के नजदीक आज बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है भारतीय सेना (Indian Army) का एक चॉपर विमान (chopper plane) क्रैश होकर कठुआ के रणजीत सागर डैम (Ranjit Sagar Dam) में गिर गया है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है हैं। यहां पंजाब-हिमाचल बॉर्डर (Punjab-Himachal Border) है, लेकिन जहां चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह क्षेत्र कठुआ जिले में आता है। यहीं रंजीत सागर डैम इलाके में सेना की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाता है।

जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के चापर 254 आर्मी एवीएन स्क्वाड्रन (254 Army AVN Squadron) ने मामुन कैंट से सुबह करीब 10.20 बजे उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई का राउंड ले रहा था, जिसके बाद वह डैम में क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी (technical fault) की वजह से यह हादसा हुआ है। लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तलाशी एवं बचाव अभियान में NDRF की टीम को लगाया गया है। स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।





हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम की तैनाती कर दी गई है और रेस्क्यू मिशन जारी है। कठुआ जिले के एसएसपी आरसी कोतवाल के मुताबिक, डाइवर्स की ओर से अब झील में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। हेलिकॉप्टर में कितने लोग थे, पूरी तरह क्या नुकसान हुआ है। अभी इसकी जानकारी नहीं है। बता दें कि इसी साल की शुरूआत में भी जम्मू में एक सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। तब उस हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button