SCO में भारत पाक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक आज

ताजा खबर: नई दिल्ली। ताजिकिस्तान (Tajikistan) की राजधानी दुशांबे (dushanbe) में शुरू होने वाले शंघाई कोआपरेशन आगेर्नाइजेशन (SCO) में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (national security advisers) की बैठक होगी। इस बैठक में मुख्य रूप से अफगानिस्तान (Afghanistan) में शांति बहाली (restore peace) पर चर्चा होनी है।
इसमें भारत (India) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल (Ajit Doval) के समकक्ष पाकिस्तान (Pakistan) के मोईद यूसुफ (Moeed Yusuf) शामिल हो रहे हैं।
हालांकि भारत की तरफ से दो दिवसीय इस बैठक के दौरान में अजित डोवाल की पाकिस्तान के NSS से किसी तरह की द्विपक्षीय बैठक साफ इनकार किया गया है। वहीं पाकिस्तान के एनएसए ने भी दोनों के बीच बातचीत की संभावना से साफ इनकार किया है। हालांकि वो इस सम्मेलन के दौरान रूस (Russia), ताजिकिस्तान (Tajikistan), उजबेकिस्तान (Uzbekistan), किर्गीस्तान (Kyrgyzstan), कजाखिस्तान (Kazakhstan) और चीन (China) के एनएसए से वार्ता करेंगे।
वहीं भारत के एनएसए की रूस के एनएसए से बातचीत होनी तय है। इसके लिए करीब ढाई घंटे का शेड्यूल भी तय किया गया है। इसी वर्ष मार्च और अप्रैल में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr. S Jaishankar) और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi) की दुशांबे में हार्ट आफ एशिया (heart of asia) की बैठक में मुलाकात हुई थी। हालांकि उस वक्त भी दोनों के बीच किसी तरह की औपचारिक द्विपक्षीय बातचीत नहीं हुई थी। बता दें कि फरवरी से ही दोनों देशों के बीच सीजफायर (ceasefire) लागू है।
आपको बता दें कि एससीओ के आठ सदस्य देश हैं। इसमें भारत, पाकिस्तान रूस, किर्गीस्तान, कजाखिस्तान, ताजिकिस्तान, चीन और उजबेकिस्तान शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान को वर्ष 2017 में इसका पूर्ण सदस्य बनाया गया था। नवंबर 2020 में इस संगठन की बैठक की मेजबानी भारत ने की थी। 2021 के लिए इसकी अध्यक्षता ताजिकिस्तान के पास है।