व्यापार

तैयार रहिए कि अब अंग्रेज़ भी करेंगे आपका बीमा !

नयी दिल्ली। भारत (India) ने ब्रिटेन की कंपनियों (British Insurance Companies) को बीमा क्षेत्र में निवेश (Investment in Insurance Sector) के लिए आमंत्रित किया है, जबकि ब्रिटेन ने भारतीय कंपनियों के लंदन शेयर बाजार में सीधे सुचीबद्ध होने की पेशकश की।

इस साल भारत ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (DFI) की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने कंपनियों को घरेलू बाजार में सूचीबद्ध हुए बिना विदेशों में सूचीबद्ध होने की अनुमति दी।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक दोनों देशों के बीच गुरुवार देर शाम आभासी माध्‍यम (Virtually) से भारत-ब्रिटेन वित्तीय बाजार संवाद (Indo-British Market Dialogue) की पहली बैठक हुई। वित्तीय क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों (Bileteral relations in Finance Sector) को मजबूत बनाने के लिए अक्टूबर 2020 में इस संवाद की स्थापना हुई थी।

बैठक में वित्त मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ ही स्वतंत्र नियामक एजेंसियों ने भी हिस्सा लिया, जिनमें भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण, भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण और बैंक ऑफ इंग्लैंड शामिल थे।

इस दौरान बैंकिंग और भुगतान, बीमा और पूंजी बाजार (Capital Market) से जुड़े मुद्दों पर दोनों देशों ने खासतौर से विमर्श किया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button