खेल

भारत-न्यूजीलैंड आज रायपुर में होंगे आमने-सामने: टीम इंडिया इस इरादे से उतरेगी मैदान में

भारत का वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ दबदबा 34 साल से जारी है। न्यूजीलैंड ने पहली बार वनडे सीरीज के लिए 1988 में दौरा किया था। उसके बाद से लगातार भारत ने छह सीरीज जीती हैं और अगर टीम इंडिया आज का मुकाबला जीतने में सफल रही तो यह भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज होगी।

रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले को जीतकर तीन मैचों की घरेलू सीरीज में अजेय बढ़त लेने की कोशिश करेगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपरह 1.30 बजे से शुरू होगा। बता दें पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था और शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से भारत ने यह मुकाबला 12 रनों से जीता था।

ज्ञात हो कि भारत का वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ दबदबा 34 साल से जारी है। न्यूजीलैंड ने पहली बार वनडे सीरीज के लिए 1988 में दौरा किया था। उसके बाद से लगातार भारत ने छह सीरीज जीती हैं और अगर टीम इंडिया आज का मुकाबला जीतने में सफल रही तो यह भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज होगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी नजरें होंगी। ये देखना होगा कि बॉलिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव होता है या नहीं क्योंकि पहले वनडे में भारतीय बॉलर्स काफी महंगे साबित हुए थे।

लय में शुभमन गिल
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अकेले दम भारत को विशाल स्कोर बनाने में मदद की। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक पंड्या को एक बार फिर बल्ले से अच्छा योगदान करने की जरूरत है। मध्यक्रम में ईशान किशन हैदराबाद में नहीं चल पाए थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक बना चुके ईशान इस मौके पर बड़ा स्कोर करना चाहेंगे। सलामी बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा शुरूआत तो अच्छी कर रहे हैं लेकिन उसे बड़ी पारी में परिवर्तित नहीं कर पा रहे हैं।

उमरान मलिक को मिल सकता है चांस
भारतीय टीम के बड़ी चिंता वास्तविक रूप से गेंदबाजी विभाग में है। बुधवार को पहले वनडे के दौरान माइकल ब्रेसवेल ने अकेले दम पर न्यूजीलैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया था। भारत ने पहले वनडे में उमरान मलिक की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया क्योंकि वह बल्लेबाजी में बेहतर विकल्प हैं। अब टीम मैनेजमेंट को दूसरे वनडे से पहले फैसला करना होगा कि उसे बॉलिंग आॅलराउंडर चाहिए या ऐसा बॉलर जो अपनी अतिरिक्त गति से विरोधी टीम को ध्वस्त कर सके।

कुलदीप-चहल की उतर सकती है जोड़ी
स्पिन विभाग में वॉशिंगटन सुंदर के लिए पिछला वनडे याद करने योग्य नहीं रहा जबकि कुलदीप यादव अपना प्रभावी प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे। हो सकता है कि कुलदीप और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी को मौका दे दिया जाए।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button