भारत – नेपाल : पीएम मोदी ने ट्रेन सेवा का किया शुभारम्भ, हरी झंडी दिखाकर जयनगर से किया ट्रेन को रवाना

पटना – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में वैश्विक स्तर पर भारत की छवि मजबूत हो रही है। भारत के उसके पड़ोसी देशों के साथ संबंध पहले से भी ज्यादा अच्छे हो रहे हैं। वहीं आठ सालों के बाद भारत-नेपाल के बीच रेल सेवा आज से शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा दिल्ली के हैदराबाद हाउस से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना भी किया। आठ साल बाद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करने से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने बैठक भी की। इस दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच भी बातचीत हुई।
दोनों देशों के लोगों को था इंतजार
भारत – नेपाल दोनों ही देशों के लोगों को इस दिन का ब्रेसबी से इंतजार था। आठ साल बाद शुरु हुई इस रेल सेवा के शुभांरभ के लिए जयनगर कुर्था भाया जनकपुर (34.9 किमी) रेलखंड पर स्थित सभी स्टेशन व हॉल्ट सजधज कर तैयार हैं। रेल का परिचालन शुरू होते ही नैरो गेज पर ट्रेन वाली स्थिति में भी बदलाव आ जाएगा। ट्रेन परिचालन शुरू होते ही दोनों देशों के बीच व्यापारी रिश्ता भी दोनों देश के बीच मजबूत होगा। समस्तीपुर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि आठ साल बाद ट्रेनों का फिर से परिचालन होने जा रहा है जिसके उद्घाटन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
पिछले आठ सालों से बंद था परिचालन
बता दें कि नेपाल और भारत के बीच 2014 से जयनगर- जनकपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद है। आखिरी बार 2014 तक नेपाली नैरो गेज ट्रेन चली, लेकिन ट्रेनों का सफर काफी लंबा होने की वजह से कोयले की खपत बहुत ज्यादा होती थी। साथ ही कोयले से चलने वाली ट्रेन काफी छोटी होती थी। इसकी वजह से लोग खिड़की और दरवाजों पर लटक कर सफर करते थे।ऐसे ही कई कारण थे कि ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ा था