भारत – नेपाल : दोनों देशों के बीच सीमा विवाद पर बोले विदेश सचिव, बातचीत से विवाद खत्म करने के समर्थन में दोनों देश

नई दिल्ली – भारत के प्रमुख पड़ोसी देश नेपाल के बीच सालों से सीमा विवाद चलता आ रहा है। जिसका निकट भविष्य में निराकरण हो सकता है। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत दौरे पर है। इस बीच सीमा विवाद को लेकर विदेश सचिव ने कहा कि दोनों देश बातचीत के जरिए इस मुद्दे का निराकरण करने के पक्ष में है। इसके साथ ही दोनों ही देश चाहते है कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण न हो।
विदेश सचिव ने दी अहम जानकारी
विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने शनिवार को कहा कि – पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने विभिन्न मुद्दों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है। इस चर्चा में दोनों देशों के बीच सालों से चला आ रहा सीमा विवाद भी शामिल है। बातचीत में यह निष्कर्ष निकला कि दोनों पक्षों में आम सहमति है कि सीमा विवाद का समाधान वार्ता के जरिये निकाले जाने की आवश्यकता है और ऐसे मुद्दों के राजनीतिकरण से बचने की बहुत ज्यादा जरूरत है।