भारत को मिली कामयाबी, अब्दुल रहमान मक्की वैश्विक आतंकवादी घोषित
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) ने सोमवार को पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है।

प्रमुख खबरें : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) ने सोमवार को पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है। दरअसल भारत ने पिछले साल लश्कर-ए-तैयबा के नेता को वैश्विक आतकंवादी घोषित करने की मांग की थी, लेकिन चीन ने बीच में अडंगा लगा दिया था। जिसके चलते भारत ने जून 2022 में संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति (जिसे यूएनएससी 1267 समिति के रूप में भी जाना जाता है।) के तहत अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर चीन के इस फैसलें की कड़ी आलोचना की थी। जिसके बाद 16 जनवरी 2023 को सुरक्षा परिषद समिति ने इस बात को मंजूरी देते हुए अब्दुल रहमान को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है।
संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत किया बैन
“16 जनवरी 2023 को, सुरक्षा परिषद समिति ने आईएसआईएल (दा’एश), अल-कायदा, और संबंधित व्यक्तियों, ग्रुप, उपक्रमों और संस्थाओं से संबंधित संकल्प 1267 (1999), 1989 (2011) और 2253 (2015) को फॉलो करते हुए इसे मंजूरी दे दी। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2610 (2021) के पैरा 1 में निर्धारित और अपनाई गई प्रॉपर्टी फ्रीज, यात्रा बैन और हथियार बैन के अधीन इसके (दा’एश) और अल-कायदा की लिस्ट के अलावा संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अध्याय VII के तहत बैन किया गया है।
Relentless diplomatic pressure by India leads to Makki’s ‘Global terrorist’ designation
Read @ANI Story | https://t.co/HWcfifrja9#AbdulRehmanMakki #UN #GlobalTerrorist #Pakistan #China #India pic.twitter.com/zSyWwkvWTo
— ANI Digital (@ani_digital) January 17, 2023
भारत-अमेरिका में पहले से ही बैन
बता दें कि भारत और अमेरिका पहले ही अब्दुल रहमान मक्की को अपने देश में कानूनों के तहत आतंकवादी घोषित कर चुके हैं। मक्की भारत में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। जिसमें आतंकी हमलों के लिए धन जुटाने, भर्ती करने और युवाओं को हिंसा के लिए कट्टरपंथी बनाने और विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में हमलों की योजना बनाने में शामिल रहा है। अब्दुल रहमान मक्की लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) प्रमुख और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है।
चीन बना था रोड़ा
दरअसल, 16 जून 2022 को चीन ने पाकिस्तानी आतंकवादी मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंधित सूची में शामिल करने के अमेरिका और भारत के संयुक्त प्रस्ताव को आखिरी क्षण में बाधित कर दिया था। अमेरिका और भारत ने सुरक्षा परिषद की अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के लिए संयुक्त प्रस्ताव पेश किया था। 16 जून को चीन के अलावा सभी सदस्यों ने मक्की का नाम आतंकी पेरिस में जोड़े जाने का समर्थन किया। भारत ने मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1267 के तहत आतंकी फेहरिस्त में रखे जाने का प्रस्ताव को सभी सदस्यों के बीच सर्कुलेट किया था