मध्यप्रदेश

तीन सालों में शिवराज सरकार ने किया बेमिसाल काम

प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने की सीएम के कामों की तारीफ

 भोपाल। 2003 के पहले का मध्यप्रदेश कैसा था, यह सभी को पता है। इसके बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार आई और उस सरकार ने एक बीमारू राज्य को विकसित बनाया। लेकिन बीच में फिर 15 महीने के लिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। उस सरकार ने गरीबों के हक और अधिकार छीन लिए। प्रदेश को वापस दुरावस्था की ओर ले गई। तभी एक घटना घटी और प्रदेश में फिर से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी। भाजपा की सरकार ने गरीबों के अधिकार लौटाए और प्रदेश को खुशहाली तथा विकास के रास्ते पर लाई। 23 मार्च को भाजपा की प्रदेश सरकार अपने चौथे कार्यकाल के तीन साल पूरे कर रही है और हमारे लिये गर्व की बात है कि उस सरकार ने बीते तीन सालों में बेमिसाल काम किया है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार की इस वर्षगांठ को पूरे प्रदेश में मनाएगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

हर वर्ग के हितों का रखा ध्यान 

शर्मा ने कहा कि भाजपा की शिवराज सरकार ने बीते तीन सालों में किसान, युवा, महिला, बेटियां और बुजुर्गों समेत समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है। प्रदेश की 44.50 लाख बेटियां लाडली लक्ष्मी बन चुकी हैं और अब वही बेटियां वरदान साबित हो रही हैं, जिन्हें कभी अभिशाप समझा जाता था। सरकार की इस पहल का ही परिणाम है कि प्रदेश में पहले जहां 1000 बेटों पर 912 बेटियां जन्म लेती थीं, वहीं अब 1000 बेटों पर 978 बेटियां जन्म ले रही हैं। शिवराज सरकार ने कक्षा 12 वीं में मैरिट में आने वाली छात्राओं को स्कूटी देने की भी घोषणा की है। 25 मार्च से लाडली बहना योजना के फॉर्म भराना शुरू हो जाएंगे, जिसमें प्रत्येक पात्र बहन को 1000 रुपये प्रतिमाह दिये जाने का प्रावधान है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में एक बन गया है। प्रदेश सरकार हर माह तीन लाख रोजगार के अवसरों का सृजन कर रही है और 1.26 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। सरकार ने पेसा एक्ट लागू करके जनजातीय समुदाय को अधिकार संपन्न बनाया है, तो अनुसूचित जातियों के 1.42 करोड़ हितग्राहियों को हितलाभ दिये हैं। संत रविदास जी का भव्य स्मारक बनाने के लिए 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में कई सीएम राइज स्कूल और 19 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। कांग्रेस के समय में जहां प्रदेश में 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी, वहीं अब 44 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। 44605 करोड़ रुपये लागत वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना के पूरे हो जाने पर सिंचित रकबे में 10-11 लाख हेक्टेयर की वृद्धि होगी।

हर मुसीबत में किसानों के साथ है शिवराज सरकार 

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। सरकार ने घोषणा की है कि हाल ही की आंधी-बारिश में जिन किसानों की फसलों का 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है, उन्हें फसल बीमा के अलावा प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपये दिये जाएंगे। साथ ही पशुहानि और मकानों को हुए नुकसान की भी क्षतिपूर्ति की जाएगी। प्रभावित किसानों की बेटियों की शादी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कराई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर जो धोखाधड़ी की थी, उसके कारण कई किसान डिफाल्टर हो गए हैं। शिवराज सरकार ने इन डिफाल्टर किसानों को नॉन डिफाल्टर बनाने के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया है।

कई उपलब्धियां भाजपा सरकार के नाम 

शर्मा ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने बीते तीन सालों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। महात्मा गांधी के सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश स्वच्छता के मामले में देश का नं.-1 राज्य बन गया है, वहीं प्रदेश के इंदौर शहर को लगातार छठी बार स्वच्छता का सम्मान मिला है। इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के भव्य आयोजन किए गए। वहीं, जी-20 बैठकों के सफल आयोजन से मध्यप्रदेश का नाम विश्व पटल पर अंकित हो गया है। पालपुर-कूनो अभ्यारण्य में नामीबिया तथा दक्षिण अफ्रीका से चीते लाए गए हैं और मध्यप्रदेश घड़ियाल, लेपर्ड, टाइगर तथा गिद्ध के बाद अब चीता स्टेट भी बन गया है। मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें 39 स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि देश की जीडीपी में मध्यप्रदेश का योगदान 3.6 से बढ़कर 4.8 प्रतिशत हो गया है, वहीं प्रदेश की आर्थिक विकास दर 19.74 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो देश में सर्वाधिक है।

किसी नेता का नहीं, हितग्राहियों का गढ़ है छिंदवाड़ा 

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हाल ही में छिंदवाड़ा दौरे के समय किसी ने मुझसे यह कहा कि छिंदवाड़ा तो एक नेता का गढ़ है। मैंने उनसे कहा कि इस जिले के 15 लाख से अधिक हितग्राहियों का आयुष्मान भारत योजना में मुफ्त इलाज हो रहा है। हर बूथ पर सैकड़ों हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास मिले हैं। फिर यह किसी नेता का गढ़ कैसे हो सकता है? यह उन हितग्राहियों का गढ़ है, जो केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैषी और जीवन बदलने वाली योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

प्रदेश सरकार के तीन सालों का उत्सव मनाएगी भाजपा 

शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में शिवराज सरकार के तीन साल पूरे होने का उत्सव मनाएगी। इसके लिए 23 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रदेश में सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 24 और 25 मार्च को लाडली बहना योजना का पंजीयन होगा। 26 मार्च को प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के उपरांत प्रत्येक बूथ पर लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों का स्वागत सम्मान किया जाएगा तथा सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को कार्यकर्ता धन्यवाद देंगे। 28 मार्च को युवा मोर्चा प्रत्येक मंडल में बाइक रैली आयोजित कर सरकार के तीन साल पूरे हो जाने का जश्न मनाएगा। 31 मार्च को महिला मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर सरकार के कार्यों की चर्चा की जाएगी। 01 अप्रैल को अनुसूचित जाति मोर्चा सेवा बस्तियों में संपर्क और चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेगा। 11 अप्रैल को महात्मा फुले जयंती और 14 मार्च को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करके सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी देंगे।

आधुनिक तकनीक और सादगी का संगम होगा नया कार्यालय भवन

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा 26 मार्च को पार्टी के नए सर्वसुविधायुक्त कार्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे। एक लाख वर्गफीट में बनने वाले नये कार्यालय भवन में आधुनिक तकनीक और सादगी का समन्वय दिखाई देगा। इसमें तीन संकुल होंगे। कार्यालयीन संकुल का नाम संकल्प होगा। पदाधिकारी निवास ‘समर्पण’ और कर्मचारी आवास ‘सहयोग’ नए भवन के अंग होंगे। नए भवन में 1005 की क्षमता वाला ऑडीटोरियम होगा तथा 400 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। कार्यालय भवन के निर्माण में पर्यावरण का ध्यान रखा जाएगा तथा वर्षाजल के संग्रहण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग तथा सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाएगा। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता नए भवन से भावनात्मक रूप से जुड़े रहें, इसके लिए इसके निर्माण में कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों की 36 विधानसभाओं के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे, जिसमें 20 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button