टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में बढ़ेगा डेली डोज का मसाला, अनुपमा की जिंदगी में फिर…
टीवी सीरियल अनुपमा का एक्पॉइलर अपडेट हम आपको देने जा रहे है। जिसमें आने वाले ट्रैक में काफी हंगामा और मसाला देखने को मिलने वाला है।

मनोरंजन : टीवी सीरियल अनुपमा का एक्पॉइलर अपडेट हम आपको देने जा रहे है। जिसमें आने वाले ट्रैक में काफी हंगामा और मसाला देखने को मिलने वाला है। दरअसल माया का सच सपके सामने आ गया है। जिसकी वजह से सभी लोग माया को सहानुभूति देने में लगे हुए है। वहीं अब अनुज को भी माया के साथ किए अपने गलत व्यवहार के लिए पश्तावे की आग में जलते हुए देखा जा रहा है। माया ने यह भी बताया कि जिससे उसने प्यार किया उसी ने उसे धोखा देकर बेच डाला। सालों तक वो उसी नरक में जीती रही और अचानक वो एक दिन प्रेग्नेंट हो गई और वो किसी भी हालत में अपनी बेटी को नरक में नहीं पालना चाहती थी इसलिए उसने अनु को अनाथ आश्रम में छोड़ दिया, ये कहकर कि वो एक दिन आकर अपनी बेटी को लेकर जाएगी। लेकिन जब वो आने वाली होती है तो उसका एक्सीडेंट हो जाता है और अनुज-अनुपमा छोटी अनु को घर ले जाते हैं।
अनुज को अपने किए पर होगा पछतावा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया की कहानी सुनकर सब हैरान होंगे और उसकी हिम्मत की दाद देंगे। यहां तक कि बा भी माया को सांत्वना देगी, लेकिन बातों ही बातों में माया यह भी साफ कर देगी कि वो अपनी बेटी को लेकर जाएगी और अनुपमा-अनुज इस बात से परेशान हो जाएंगे। बा अनुपमा से कहेगी कि वो अपनी बद्दुआ वापस लेती है और वो चाहती है कि छोटी अनु उससे कहीं दूर ना जाए। वहीं अनुज को अपने किए पर पछतावा होगा और कहेगा कि उसे माया के साथ ढंग का बर्ताव करना चाहिए था, लेकिन वो किसी भी हाल में अपनी बेटी को माया को नहीं देगा। अनुपमा से माया कहेगी कि उसके पास तो सारे रिश्ते हैं लेकिन माया के पास सिर्फ छोटी अनु है इसलिए वो छोटी अनु को उसका दे दे।
पारितोष की जान खतरे में
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दूसरी तरफ शाह परिवार में तोषू के रोज के कारनामों से घरवाले तंग आ गए हैं। तोषू ने बापूजी के कारखाने के पेपर्स वकील को दिए हैं ताकि वो उसमें अपना नाम जोड़ सके और यह बात वनराज का पारा बढ़ा देती है। तोषू गुस्से में सभी घरवालों को बुरा-भला कहेगा और बदले में वनराज भी उसे घर से निकाल देगा लेकिन से बाहर आते ही तोषू की हालत खराब होगी और वो जमीन पर गिर पड़ेगा। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू हॉस्पिटल में एडमिट है और जिंदगी के लिए अपनी जंग लड़ रहा है, वहां अनुपमा भी आती है और तोषू की ऐसी हालत देख वो परेशान हो जाती है।