खेल

T-20 वर्ल्ड कप में अब फाइनल की जंग: आज भिड़ेंगे पाक-न्यूजीलैंड, पुराना बदला लेने मैदान में उतरेंगे किवी

वर्ल्ड कप में टी-20 हो या फिर वनडे न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान से कभी नहीं जीत पाई है। केन विलियम्सन की अगुवाई वाली कीवी टीम इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी।

सिडनी। आस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी-20 वर्ल्ड कप अब सेमीफाइनल में एंट्री कर गया है। आज बुधवार को सेमीफाइनल का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेला जाएगा। सिडनी में होने वाले इस मैच में हर किसी की नजरें टिकी हैं। एक तरफ पाकिस्तान है जो काफी मुश्किल से सेमीफाइनल में पहुंचा है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने मेजबान आस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराकर पहुंचा है। इसलिए माना जा रहा है कि आज की जंग काफी दिलचस्प होनी वाली है। हालांकि आज होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान के मुकाबले न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है और वह पाकिस्तान से पुराना हिसाब चुकाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

बता दें कि वर्ल्ड कप में टी-20 हो या फिर वनडे न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान से कभी नहीं जीत पाई है। केन विलियम्सन की अगुवाई वाली कीवी टीम इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान 1992 और 1999 के वनडे विश्व कप में आमने-सामने आए थे। इसके बाद 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी दोनों टीमों का सामना हुआ था और तीनों मैच पाकिस्तान ने जीते। कीवी टीम इन तीन हार का बदला लेने के लिए सिडनी में उतरेगी।

पाक के मुकाबले किवी दिख रहे काफी मजबूत
मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अगर फॉर्म की बात करें तो न्यूजीलैंड ने बेहतर शुरूआत की थी, लेकिन सुपर-12 स्टेज का अंत पाकिस्तान ने बेहतर किया। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं, इनमें 2 में हार और 3 में जीत मिली है। पाकिस्तान ने अपने तीन मैच में नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को मात दी। जबकि न्यूजीलैंड की बात करे तों उसने 3 मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को 89, श्रीलंका को 65 रन और आयरलैंड को 35 रनों से हराया था, जबकि इंग्लैंड से उसे 20 रनों से हार झेलनी पड़ी।





शानदार फार्म में चल रही न्यूजीलैंड टीम
बता दें कि इस बार न्यूजीलैंड की टीम शानदार फॉर्म में हैं। इंग्लैंड, मेजबान आस्ट्रेलिया, श्रीलंका और अफगानिस्तान, आयरलैंड की मौजूदगी वाले ग्रुप आॅफ डेथ (ग्रुप-1) में न्यूजीलैंड की टीम शीर्ष पर रही थी। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पाकिस्तान की अपेक्षा ज्यादा संतुलित है। हालांकि किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान की टीम हाथ आए मौके को गंवाना नहीं चाहेगी। 2009 की चैंपियन पाकिस्तान की टीम छठी बार सेमीफाइनल खेलने जा रही है और तीसरी बार टी20 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।

किवियों ने इसी मैदान में हराया था आस्ट्रेलिया को
सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना बहुत कम बताई जा रही है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में इस विश्वकप के अब तक छह मैच हुए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने पांच बार जीत दर्ज की है। सुपर-12 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इसी मैदान पर मेजबान आॅस्ट्रेलिया को 89 रन की करारी शिकस्त दी थी। इसी मैदान पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी कर डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 33 रन से हराया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button