अंतिम चरण में IPL का घमासान, इन चार टीमों के बीच कल से शुरु होगी असली जंग
इंडियन प्रीमियर लीग का घमासान अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। लीग स्टेज खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ का घमासान होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग का घमासान अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। लीग स्टेज खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ का घमासान होगा। क्योंकि आखिरी लीग मैच के साथ ही आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब इन टीमों के भी 23 मई से घमासान शुरु होगा।
पॉइंट्स टेबल में किसका कौन-सा स्थान ?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 51 दिन और 70 मैचों के बाद, प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस (GT) पहले, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दूसरे, लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) तीसरे और मुंबई इंडियंस (MI) पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहीं।
कौन कब कहां भिड़ेगा ?
20 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल करने वाली गुजरात टाइटन्स और दूसरे पोजीशन की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मई को पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएग, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी। ये दोनों मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
रिकॉर्ड में सबसे आगे धोनी की टीम
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई अब तक खेले 14 सीजन में 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है, वही 10वीं बार टॉप-4 में फिनिश करने वाली मुंबई 5 बार की चैंपियन है, तो वहीं डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात और लखनऊ 2022 में पहली बार शामिल होने के बाद लगातार दूसरे सीजन के प्लेऑफ में पहुंचीं हैं