मध्यप्रदेश

सिंधिया बोले- मेरे DNA में सिर्फ सेवा, पद की नहीं लालसा

मध्य प्रदेश: भोपाल। केन्द्रीय मंत्रिमंडल (union cabinet) में विस्तार की अटकलों के बीच आज भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP MP Jyotiraditya Scindia) 12 दिन बाद फिर राजधानी दौरे पर आए। सड़क मार्ग से भोपाल पहुंचने के बाद सिंधिया सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। वहां पर दोनों नेताओं ने बंद कमरे में करीब एक घंटे तक मंथन किया। CM हाऊस से सिंधिया के बाहर निकलते ही मीडिया ने मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) में जगह पाने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहां कि हमारे खून में सिर्फ सेवा है। पद की कोई लालसा नहीं है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के लगातार राजधानी दौरे को केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है, सिंधिया के साथ शिवराज की बैठक निगम मंडलों (Corporate Chambers) में नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई है। इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच 24 जून को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति (state executive committee) की बैठक को लेकर भी बातचीत हुई है। पार्टी सूत्रों ने बताया, 3 साल बाद हो रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भोपाल में शामिल होंगे या फिर दिल्ली में, यह अभी तय नहीं है। बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) संबोधित करेंगे।





सिंधिया के एक समर्थक मंत्री के मुताबिक सिंधिया दिल्ली से ही इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक की तैयारी सिंधिया के भोपाल दौरा बनने से पहले पूरी हो चुकी है। इसमें तय किया गया है कि कोविड प्रोटोकॉल के पालन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कुल 20 पदाधिकारी शामिल होंगे। सिंधिया भोपाल प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की बेटी के विवाह कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद वे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास पर डिनर करेंगे।

बता दें, इससे पहले 10 जून को सिंधिया ने भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर लंच और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) के साथ डिनर किया था। उन्होंने अपने प्रवास के दौरान CM शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने फरर के भोपाल कार्यालय समिधा में मध्य क्षेत्र प्रचारक दीपक बिस्पुते के साथ मुलाकात की थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button