मध्यप्रदेश

वैक्सीन का संकट: भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में आज नहीं लग रहा टीका

मध्यप्रदेश : भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना (Corona) को रोकने के लिए टीकाकरण का महाअभियान (vaccination campaign) चलाया जा रहा है। राज्य सरकार (state government) ने पिछले दिनों सबसे अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाकर रिकॉर्ड भी बनाया था। लेकिन अब मप्र में वैक्सीन की कमी (lack of vaccine) के कारण इस पर ब्रेक लगता दिख रहा है। आज भोपाल (Bhopal) , इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) सहित कई जिलों में वैक्सीन का संकट (vaccine crisis) होने के कारण टीकाकरण अभियान नहीं नहीं चलाया जा रहा है। वैक्सीन की नई खेप आज देर शाम तक मिलने की बात कही जा रही है। सरकार ने टीकाकरण के महाअभियान में

बता दें कि राज्य सरकार ने 21 जून से 30 जून के बीच 50 लाख वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें अभी तक 46 लाख से अधिक लोगों को वैसीन लगाई जा चुकी है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को 17.42 लाख, 23 जून को 11.59 लाख, 24 जून को 7.33 लाख और 26 जून को 9.86 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान भोपाल, इंदौर सहित बड़े जिलों में टारगेट से ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ।लेकिन कई जिलों में टारगेट से कम टीके लगे। ऐसे जिलों में 28 जून को वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता
सूत्रों के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से सत्र कम आयोजित किए जा रहे हैं। ज्यादा ध्यान ग्रामीण क्षेत्र (rural area) में पहला और दूसरा डोज लगाने पर है। इसके बाद शहरी क्षेत्रों में दूसरा डोज लगाने पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अफसरों ने बताया कि मौजूदा स्थिति में प्रदेश में टीका के सिर्फ 4 लाख डोज बचे हैं। इसमें कोविशील्ड (coveshield) और कोवैक्सीन (covaccine) दोनों शामिल हैं।





जहां संक्रमण ज्यादा, वहां पहले जरूरी था
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला (State Immunization Officer Dr. Santosh Shukla) ने बताया, जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा मरीज मिले और संक्रमण दर भी ज्यादा रही है, वहां शुरू में ज्यादा ध्यान था। इनमें भोपाल (Bhoapl), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior), जबलपुर (Jablpur), उज्जैन (Ujjanin) आदि जिले शामिल हैं। अब इन जिलों में टीकाकरण की स्थिति बेहतर हो चुकी है। लिहाजा, सोमवार को 25% से कम टीकाकरण वाले जिलों में ही ज्यादातर टीका लगाया जाएगा।

बड़े जिलों में टारगेट से ज्यादा वैक्सीनेशन
शनिवार को हुए वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश में इंदौर फिर अव्वल रहा। यहां कुल 1 लाख 50 हजार 280 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल रही। यहां 45 हजार 694 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जबलपुर, ग्वालियर व उज्जैन में वैक्सीनेशन का आंकड़ा ठीक रहा। बता दें, 21 जून को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button