प्रमुख खबरें

केरल में एक और नन की लाश उगली कुएं ने

कोल्लम (केरल)। देश के दक्षिणी राज्य केरल (Keral) में एक और नन की संदिग्ध हालत में मौत के बाद ईसाई समुदाय (Christian Community) और चर्च लॉबी (Church Lobby) में दहशत का माहौल है। ताजा मामला राज्य के दक्षिणी हिस्से में बसे कुरीपुझा (Kureepuzha) जिले का है। यहां शुक्रवार को सेंट जोसेफ कॉन्वेंट के कुंए में 42 वर्षीय कैथोलिक नन की लाश तैरती मिली। मृतका मेबल जोसफ (Mebal Joseph) आज सुबह की प्रार्थना से गैर-हाजिर थीं, प्रार्थना के बाद उनकी तलाश की गयी। पुलिस ने बताया कि यहां के करुणागप्पाली (Karunagappalee) की निवासी और कॉन्वेंट में रहने वाली एक अन्य महिला ने सुबह परिसर के भीतर मौजूद कुंए में मेबल का शव देखा।

बीमारी के चलते उठाया कदम !
मेबल एक महीने पहले ही इस कान्वेंट में रहने आयी थीं. पुलिस ने बताया कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला दिखाई देता है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच होने के बाद ही अन्य जानकारी मिल सकेगी।उन्होंने बताया कि नन के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जो संभवत: उन्होंने ही लिखा है। सुसाइड नोट के अनुसार नन की मृत्यु के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है और स्वास्थ्य कारणों से वह आत्महत्या कर रही हैं। सुसाइड नोट में मेबल ने एलर्जी से परेशान होने की बात भी कही है, ऐसा सूत्रों ने बताया।





अब तक 20 ऐसे मामले
केरल में ननों की इस तरह की संदिग्ध मौतों को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1987 से लेकर अब तक राज्य के अलग-अलग कान्वेंट में कुल 20 ननों के शव कुँए में मिले और इन में से लगभग सभी मामलों को आत्महत्या बताया गया है. इनमें सिस्टर अभया (Sister Abhaya) केस सर्वाधिक सुर्ख़ियों में रहा। सिस्टर अभया का शव मार्च, 1992 में एक कैथोलिक चर्च के कुँए में मिला था। इसे भी आत्महत्या कहा गया। लेकिन सीबीआई की एक अदालत ने मामले के 28 साल बाद इस मामले में दो लोगों को अभया की हत्या का दोषी माना था।

क्या ये वाकई सामान्य मौत थीं
ननों की इस तरह की मौतों के बीच एक और तथ्य सामने आया है। वह यह कि ऐसे लगभग सभी मामलों में चर्च की तरफ से पुलिस को इनकी सूचना देने में लापरवाही बरती गयी. कमोबेश सभी प्रकरणों को चर्च द्वारा ‘सामान्य मौत’ बता दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button