मध्यप्रदेश

नाइट कर्फ्यू का असर: कल से महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धालुओं की रहेगी नो एंट्री, बुकिंग भी हुई निरस्त

उज्जैन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नाइट कर्फ्यू (night curfew) का असर दिखाई देने लगा है। उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन (Ujjain Mahakaleshwar Temple Administration) ने कल शनिवार से भस्म आरती (Bhasma Aarti) में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। यानि अब कल से महाकाल मंदिर में मस्म आरती फिर से बिना श्रद्धालओं की होगी। बता दें कि कल गुरुवार की रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश की जनता को संबोधित कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण (increasing infection of corona) को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू (night curfew) का ऐलान किया था। जिसका असर महाकाल की मस्म आरती पर दिखाई दिया। वहीं रात को होने वाली शयन आरती के समय में भी जल्द बदलाव होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई अन्य उपाय भी किए गए हैं। इसके तहत उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सुबह होने वाली भस्मारती में श्रद्धालुओं का प्रवेश भी बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि महाकाल की भस्म आरती में औसतन करीब1500 से 2000 श्रद्धालुजन शामिल होते रहे हैं।





इससे पहले 17 नवंबर को नाइट कर्फ्यू हटाने के 20 दिन बाद 6 दिसंबर से ही महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्मारती के लिए श्रद्धालुओं को प्रवेश देने की शुरूआत हुई थी। 17 दिन बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया है। रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा के बाद भस्मारती में शामिल होने के लिए जिन भी श्रद्धालुओं ने बुकिंग कराई थी, उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। शुक्रवार तड़के हुई भस्मारती में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया। शनिवार से श्रद्धालु भस्मारती में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया था
मध्य प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) के संभावित खतरे के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के नाम संदेश जारी किया। इसके साथ ही पूरे मध्य प्रदेश में रात 11 से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा की। राज्य सरकार ने 17 नवंबर 2021 को जारी दिशा-निर्देश को निरस्त करते हुए प्रदेश के समस्त कलेक्टर के नाम नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button