ताज़ा ख़बर

नीति आयोग का कटाक्ष: तीसरी लहर की तारीख और महीने तय करना अनुचित

ताजा खबर: नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) काबू में आ गई है लेकिन तीसरी लहर (Third Wave) की आहट ने चिंता पैदा कर दी है। देशी-विदेशी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों () Indigenous and foreign scientists and expertsने तो तारीख से लेकर महीने तक भी बता दिए हैं। इस बीच नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य वीके पाल (NITI Aayog health member VK Pal) ने विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों द्वारा बता गए तारीख और महीने पर कटाक्ष करते हुए हुए कहा कि तीसरी लहर को लेकर लेकर तारीख और महीने तय करना अनुचित है और अभी तक हमारे के इसके प्रमाण नहीं हैं। नहीं है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus variants of Corona) के वैक्सीन प्रभावकारिता पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं के वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं मिले हैं। पॉल ने कहा कि भारत सरकार जल्द से जल्द फाइजर और मॉडर्ना के कोरोना टीका (Pfizer and Moderna’s Corona Vaccine) को मंजूरी देने के तरीकों पर चर्चा कर रही है। इसके अलावा डॉक्टर वीके पॉल ने आगे कहा कि कोवाक्सिन (covaxin) के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की आपातकालीन मंजूरी (emergency clearance) प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है और उम्मीद है कि फैसला जल्द आएगा।





देश में ब्लैक फंगस के 40845 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) ने कहा किभारत में अब तक ब्लैक फंगस (black fungus) के 40,845 मामले सामने आए हैं और वहीं इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 3,129 है।

दुनिया में सबसे अधिक वैक्सीन लगाने वाला देश बना भारत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि भारत में अब तक 32,36,63,297 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। इतनी अधिक मात्रा में वैक्सीन लगाने वाले देशों में भारत शीर्ष पर है। ग्लोबल वैक्सीनेशन ट्रैकर (Global Vaccination Tracker) की इस लिस्ट में भारत के बाद अमेरिका (America) का नंबर है, जहां 32.33 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई है। आपको बता दें कि भारत की आबादी सवा सौ करोड़ है, जबकि अमेरिका की आबादी करीब 33 करोड़ है। अमेरिका के बाद ब्रिटेन का स्थान है, जहां 7.67 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ब्लैक ड्रेस में चाहिए परफेक्ट लुक तो इस एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ!