मध्यप्रदेश

इंदौर-उज्जैन के इन दो बड़े कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने लगी थीं सैकड़ों बसें, किराया पाने भटक रहे संचालक

बसों का किराया नहीं मिलने पर जिला बस संचालक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया अक्टूबर में महाकाल लोक के लोकार्पण के कार्यक्रम में बसें लगाई थीं। इसका किराया नहीं मिला था कि दिसंबर में शहीद टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर इंदौर में हुए कार्यक्रम में फिर बसें लगी थीं।

इंदौर। इंदौर और उज्जैन में कुछ महीने पहले दो बड़े आयोजन हुए थे। उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण और इंदौर में शहीद टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दोनों कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा जनता को लाने के लिए बस लगाई गई थी। बता दें कि उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में हुआ था। इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुड़ाने के लिए 85 बसें लगाई थीं। 60 बसें रतलाम और 25 बसें बड़नगर से लोगों को लेकर उज्जैन गई थीं।

ठीक इसी तरह दिसंबर 2022 में इंदौर में शहीद टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम हुआ। इसमें 120 बसें लगाई गई थीं, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी बस संचालकों को अब तक किराया नहीं मिला है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि बस संचालक अपना पैसा पाने के लिए दर-दर की ठोकरे भी खा रहे हैं। संचालकों का कहना है कि अब वे राजनीतिक कार्यक्रमों में बसें नहीं लगाएंगे। उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण और इंदौर में शहीद टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर हुए कार्यक्रम के लिए इन बस मालिकों ने बसें लगाई थीं।

सरकारी कार्यक्रम में नहीं लगाएंगे बस
बसों का किराया नहीं मिलने पर जिला बस संचालक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया अक्टूबर में महाकाल लोक के लोकार्पण के कार्यक्रम में बसें लगाई थीं। इसका किराया नहीं मिला था कि दिसंबर में शहीद टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर इंदौर में हुए कार्यक्रम में फिर बसें लगी थीं। तब बताया था कि दोनों का भुगतान एक साथ कर देंगे। अब होली का त्योहार भी निकल गया और चार महीने बीत गए लेकिन हमें पेमेंट नहीं मिला। हम एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर ही काट रहे हैं। विभाग जल्द भुगतान करे। यदि यही स्थित रही तो आगे से किसी भी सरकारी कार्यक्रम में कोई भी बस मालिक बसें नहीं लगाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button