मनोरंजन

रानी मुखर्जी से इंप्रेस हुए किंग खान, बोले- मेरी रानी…

सिनेमा की दुनिया में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनका दोस्ताना बहुत पुराना है। उन्हीं में से एक शाहरुख खान और रानी मुखर्जी हैं।

सिनेमा की दुनिया में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनका दोस्ताना बहुत पुराना है। उन्हीं में से एक शाहरुख खान और रानी मुखर्जी हैं। कई फिल्मों में साथ काम कर चुके दोनों कलाकार आज भी बहुत अच्छी दोस्ती साझा करते हैं। और अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं। इस बार किंग खान ने अपनी दोस्त रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की। किंग खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है और खासतौर से रानी मुखर्जी को फिल्म की जान बताया है। अपने बच्चों के लिए एक मां के द्वारा लड़ी गई हक की लड़ाई को पर्दे पर लाने वाली इस फिल्म के बारे में शाहरुख ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि, ‘मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे’ की पूरी टीम ने बहुत जबरदस्त काम किया है। मेरी रानी लीड रोल में एक रानी के जैसे शाइन कर रही हैं। फिल्म में डायरेक्टर आशिमा ने काफी संवेदनशीलता के साथ एक मानवीय संघर्ष को दिखाया है। यह फिल्म देखने लायक है’।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ आज यानि 17 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म में रानी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। शाहरुख से पहले एक्ट्रेस रेखा ने भी उनकी तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि, ‘ये फिल्म दुनिया को देखने के लिए है कि ‘मदर इंडिया’ क्या है। शाहरुख और रेखा के अलावा बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी और विक्की कौशल ने भी फिल्म का प्रीमियर देखने के बाद जमकर तारीफ की। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में रानी ने एक बंगाली मां का रोल प्ले किया है। जो नॉर्वे में अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए पूरे देश के खिलाफ लड़ाई लड़ती है। नॉर्वे पुलिस इस कपल से उनके बच्चों का सही पालन नहीं करने की वजह से कस्टडी अपने पास ले लेती है। इस लड़ाई में भारत सरकार इस कपल की मदद करती है। फिल्म में नीना गुप्ता, जिम सर्भ और बंगाली एक्टर अनिर्बन भट्टाचार्य ने अहम रोल प्ले किया है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…