प्रपोज डे पर इन शायरी के जरिये करे अपने पार्टनर को इम्प्रेस
प्यार के सप्ताह का आज दूसरा दिन है। वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है।

वैलेंटाइन वीक : प्यार के सप्ताह का आज दूसरा दिन है। वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन जब कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज करता है, तो ये दिन उनके लिए वाकई यादगार साबित हो जाता है, लेकिन ऐसे में अगर कोई भी अपने क्रश या प्यार के लिए शायरी कह दे, तो इस दिन में चार चांद लग जाते है। इन मैसेज और शायरी के जरिये आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है।
दीवाना हूं मैं तेरा, इस बात से इंकार नहीं
ये कहना है मुश्किल कि तुझसे मुझे प्यार नहीं
कुछ दोष तेरी निगाहों का भी है
मैं ही अकेला गुनहगार नहीं
दिल तुझ से प्यार करने को बेकरार है
दबी हुई मोहब्बत को इजहार का इंतजार है
जब से मिली है तुझसे मेरी नजर
मुझे हर पल बस तेरे ही दीदार की आस है
बस उन्हें चाहते रहें, यही हमारी कमजोरी है
चाह कर भी कह न पाएं, यही मजबूरी है
काश, वो समझ जाते, क्या कहती ये खामोशी है
इजहारे-ए-मोहब्बत क्या इतना जरूरी है
तुमसे मिलने को दिल तड़पता है
कुछ कहने से हर दम दिल डरता है
प्रपोज डे पर कहना चाहते हैं दिल की बात
तेरे पास आते ही दिल धड़कता है
कुछ दूर तो मेरे संग चलो
मेरे दिल को कुछ कहना है, वो सुनो
समझे न जिस इश्क को तुम आंखों से
अब दिल की जुबां से सुन सको तो सुनो
आपकी निगाहें भी क्या कमाल करती हैं
कभी हकीकत तो कभी अफसाने की जुबां बनती हैं
थम जाती हैं दिल की धड़कन मेरी
उनकी आंखें जब झुक कर मोहब्बत का इजहार करती हैं