धर्म

मां महालक्ष्मी की पाना चाहते हैं कृपा तो करें ये उपाय, दूर होंगे सभी कष्ट

सनातन धर्म में यूं तो अनेक देवी देवता हैं। लेकिन इनमें भी हर देवी देवता के अपने कुछ कार्य निश्चित माने गए हैं इसके साथ ही हर दिन भी किसी न किसी देवी देवता के लिए निश्चित है । शुक्रवार का दिन देवी मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है कहते हैं कि मां लक्ष्मी की शुक्रवार के दिन पूजा करने से उनकी दया हमेशा बनी रहती है और सारे कष्ट हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं।  लंबे समय से परेशानियां झेल रहे लोगों को शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा पूरे मन के साथ करनी चाहिए। मां महालक्ष्मी को चंचला कहा गया है। एक स्थान पर ठहरना उनका मूल स्वभाव नहीं है, लेकिन हर व्यक्ति चाहता है कि मां लक्ष्मी उनके यहां वास करें और उनपर अपनी कृपा बनाए रखें। मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है। व्यक्ति को कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए कि मां लक्ष्मी नाराज हो, क्योंकि मां लक्ष्मी की कृपा से ही मनुष्य को धन संपदा की प्राप्ति होती है। और घर में दरिद्रता आती है। जानते हैं कि कौन सा है वह कार्य.

सबसे पहले करें घर की साफ-सफाई
झाड़ू लगाना हर घर का एक नित्य कार्य है। इससे न केवल घर में साफ-सफाई रहती है बल्कि घर में समृद्धि भी आती है। झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। प्रतिदिन सुबह उठकर सबसे पहले घर की साफ-सफाई करनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं। झाड़ू लगाने से संबंधित भी नियम बताए गए हैं। सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाना वर्जित माना गया है। सूर्यास्त हो जाने के बाद कभी भूलकर भी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और आपके घर में दरिद्रता आती है।

सूर्यास्त होने से पूर्व ही झाड़ू कर लें
शाम को सूर्यास्त होने से पूर्व ही झाड़ू कर लेना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से आपके घर का धन भी बुहर जाता है। इसके अलावा यदि आप सूर्य छिपने के बाद झाड़ू लगाते हैं तो अंधेरे के कारण एक तो साफ-सफाई ठीक से नहीं हो पाती है साथ ही उजाले की कमी के कारण महत्वपूर्ण वस्तु आदि भी सफाई में बाहर बुहर जाने का डर बना रहता है, इसलिए उजाला रहते ही झाड़ू आदि लगाने का कार्य पूरा कर लेना चाहिए।   इसके अलावा ध्यान रखना चाहिए कि झाड़ू को कभी भी खड़ा करके न रखें। झाड़ू को कभी ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए जहां आते जाते लोगों की नजर पड़ती हो।

लालच का त्याग करें-
लोभ करने वाले व्यक्ति को लक्ष्मी जी पसंद नहीं करती है। जो व्यक्ति दूसरे के धन का लालच करता है, उसे लक्ष्मी जी कभी अपना आशीर्वाद प्रदान नहीं करती हैं। लालच करने वाले व्यक्ति को सम्मान भी प्राप्त नहीं होता है। गीता में भी भगवान श्रीकृष्ण ने लोभ को एक अवगुण बताया है। इसलिए इससे दूर ही रहना चाहिए।

आय से अधिक, धन का व्यय करना-
धन की बचत करना चाहिए. शास्त्रों में धन की रक्षा करने के लिए भी कहा गया है। विद्वानों का मानना है जब व्यक्ति को खराब समय आता है तो संचित किया गया धन ही सच्चे मित्र की तरह उसकी रक्षा करता है, इसलिए धन का व्यय बहुत सोच समझ कर ही करना चाहिए। जो लोग आय से अधिक धन का व्यय करते हैं, वे सदैव धन की कमी से परेशान रहते हैं।

इस विधि के साथ करें पूजा-अर्चना
कष्ट झेल रहे लोगों को आज के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर जाना चाहिए. उस दौरान उन्हें लाल वस्त्र अर्पित करने चाहिए. मां को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़िया अर्पित करना भी काफी शुभ माना जाता है कहते हैं इससे देवी मां की कृपा भक्तों पर बनी रहती है। शुक्रवार के दिन एक लाल कपड़े में सवा किलो चावले लें। चावल पूरा साबुत होना चाहिए और इस पोटली को हाथ में लेकर ओम श्रीं श्रीये नम: का पांच बार जाप करें। इसके बाद इस पोटली को तिजोरी में रख दें। कहते हैं कि ऐसा करने से धन की प्राप्ती होती है। शुक्रवार के दिन पांच लाल रंग के फूले लें और उन फूलों को हाथ में लेकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें। इसके बाद इन फूलों को अलमारी या फिर तिजोरी में रख दें। शुक्रवार के दिन लाल रंग के वस्त्रों को धारण करें। इससे भी माता प्रसन्न होती हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button