ज्योतिष

अगर आप भी Diamond पहनने वाले हैं तो हो जाएँ सावधान , कहीं हो न जाए बड़ी परेशानी

हीरा (Diamond) दुनिया के सबसे कीमती रत्नों (Gems) में से एक है। हीरे को रत्‍नों का राजा माना गया है।कहते हैं कि हीरा महिलाओं (Women) का सबसे पसंदीदा आभूषण में से एक है। वैसे तो हीरे को पहनने की हसरत लगभग हर व्‍यक्ति के मन में होती है। हीरे का संबंध सीधे तौर पर शुक्र ग्रह (Venus) से माना गया है, रत्‍न ज्‍योतिष में हीरे को शुक्र ग्रह का रत्‍न बताया गया है और यह शुक्र की पीड़ा को शांत करके उसे मजबूत करता है। कई बार शौकिया भी रत्न जड़ित रिंग्स पहनने लगते हैं, लेकिन ये रत्न सभी के लिए अनुकूल नहीं होते हैं। इनका प्रभाव कई बार विपरीत भी पड़ने लगता है। हालांकि हीरा कई लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है तो वहीं कई लोग हीरा धारण करने के बाद परेशान हो जाते हैं। उनके जीवन में कई तरह की बाधाएं आ जाती हैं। ऐसे में हीरा कुछ के लिए वरदान साबित होता है तो कुछ के लिए हानिकारक साबित होता है. इसलिए हीरे को पहनने या धारण करने से पहले ज्योतिषीय परामर्श की सलाह दी जाती है। आज हम आपको बता रहे हैं हीरे से जुड़ी कुछ ज्योतिषीय मान्यताएं। जिनके बारे में सोच समझकर ही हीरा पहनना चाहिए

हीरे का महत्व
वैसे तो हीरा, नवरत्नों में सबसे ज्यादा कीमती होता है। साथ ही ये बहुत ज्यादा कठोर भी होता है। लेकिन आम इंसान इसकी खूबसूरती और कीमत की वजह से इसका बहुतायत मात्रा में प्रयोग करते हैं। ज्योतिष के अनुसार, ये शुक्र का रत्न माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसे धारण करने से आपके जीवन में सुख, सौन्दर्य और सम्पन्नता आती है। इसके इस्तेमाल से आपके वैवाहिक जीवन और रक्त पर सीधे तौर से असर पड़ता है। शुक्र से लाभ लेने और जीवन में ग्लैमर को बढ़ाने के लिए ये रत्न बहुत ही अच्छा है।

हीरा धारण करने के फायदे
हीरे को शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए पहना जाता है। हीरा अगर सूट कर जाए तो जीवन में सुख सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती।
हीरा पहनने से आत्मविश्वास मजबूत होता है। प्रेम संबंधों में मिठास आती है. रिश्ते स्ट्रॉन्ग होते हैं।
हीरे को वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कला, मीडिया, फिल्म या फिर फैशन से जुड़े लोगों के लिए हीरा धारण करना बेहद ही शुभ साबित हो सकता है।
हीरे को धारण करने से पहले ज्योतिषीय परामर्श जरूर लें। इसे अपने आप न पहनें।

हीरा धारण करने में बरतें ये सावधानियां
बिना ज्योतिषीय सलाह के और केवल फैशन के लिहाज से इस रत्न का इस्तेमाल न करें। अगर आप शुगर की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस रत्न को कभी भी धारण न करें। 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच की आयु वाले लोगों को ही ये रत्न धारण करना चाहिए। अगर आपके वैवाहिक जीवन में पहले से ही समस्याएं हैं तो ये रत्न उसे और बढ़ाने का काम करेगा। कहा जाता है कि हीरा जितना ज्यादा सफेद होगा उतना ही अच्छा भी होगा। दाग वाले हीरे या फिर टूटे हुए हीरे को कभी भी धारण न करें क्योंकि ये आपके अपयश या दुर्घटना की वजह भी बन सकते हैं।

कैसे डायमंड करेगा सूट
ऐसे जानें कैसे डायमंड करेगा सूट अगर आपको डायमंड पहनना है तो सबसे पहले इसे अपने पास एक हफ्ते के लिए रख लें। इसके बाद देखें कि आपके साथ कैसी घटनाएं घटित होती हैं, खासकर हेल्थ, आर्थिक और दूसरे क्षेत्र में। अगर आपके साथ सभ कुछ सही होता है तो आप इसे पहन सकते हैं। इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

हीरा इन राशियों को करता है प्रभावित
वृष, मिथुन, कन्या, मकर, तुला और कुंभ लग्न में जन्मे लोगों के लिए हीरा बहुत शुभ माना जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ और तुला लग्न वाले लोगों के लिए हीरा बहुत अच्छा होता है।
वहीं मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन लग्न वालों के लिए हीरा बिल्कुल शुभ नहीं होता।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक लग्न वालों को हीरा भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button