गैजेट्स

आप भी छुपाना चाहते हैं WhatsApp पर सीक्रेट चैट,तो अपनाएं ये खास ट्रिक

भारत (India) में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप (Instant messaging app) है whatsApp । आज हर उम्र के लोग WhatsApp के जरिये अपना काम कर रहे हैं। लेकिन हम में से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें whatsApp के इस फीचर के बारे में नहीं पता है। इसमें एक ऐसा फीचर भी है जिसके जरिए हम अपनी सीक्रेट चैट (Secret chat) को दूसरों से छुपा सकते हैं। अक्सर हमारी फ्रेंडलिस्ट (Friend list) में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनसे हम सीक्रेट चैट करते हैं और हम चाहते हैं कि ये चैट आपके अलावा कोई और न पढ़े। हालांकि अगर आप हमारी बताई गई ट्रिक का इस्तेमाल करेंगे तो आपका यह डर भी खत्म हो जाएगा। यहां हम चैट डिलीट करने की बात नहीं कर रहे। आप डिलीट किए बिना भी Whatsapp की सीक्रेट चैट को छिपा सकते हैं। whatsApp में Archive Chats फीचर की मदद से आप अपनी सीक्रेट चैट हाइड (Secret Chat Hyde) कर सकते हैं । तो आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में-

कमाल का वॉट्सऐप फीचर
यहां हम वॉट्सऐप के जिस फीचर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं उसका नाम Archive chats है। इस फीचर का काम आपकी चैट को वॉट्सऐप chat screen से हटाना है। जिसे आप जब चाहें वापस ला सकते है। आप ग्रुप और पर्सनल दोनों तरह की चैट छिपा सकते हैं।

इस तरह छिपाएं Secret चैट-
सीक्रेट चैट हाइड करने के लिए व्हाट्सऐप खोलें।
अब आपको जो भी चैट छुपानी है उसे लॉन्ग प्रेस (Long press) करके रखें।
लॉन्ग प्रेस रखने के बाद ऊपर की तरफ आपको Archive का ऑप्शन नजर आएगा।
अब आपको Archive के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
आर्काइव सलेक्ट करने पर आपकी चैट हाइड हो जाएगी।

iPhone यूजर के लिए है ये तरीका –
आईफोन यूज़ करने वाले वॉट्सऐप में उस कॉन्टेक्ट (Contact) पर जाकर चैट बॉक्स को दाईं ओर स्वाईप करें।
राइट स्वाइप करने पर More और Archive लिखा आएगा। आर्काइव पर टैप करें।
Archive पर दबाते ही झट से वह चैट बॉक्स हिस्ट्री से गायब हो जाएगा।

ऐसे वापस ला सकते हैं चैट-
चैट वापस लाने के लिए वॉट्सऐप खोलें।
इसके बाद चैट स्क्रीन में स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे जाएं।
नीचे आपको Archived का ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करें।
Archived पर लॉन्ग प्रेस करके रखें और Unarchive आइकॉन पर टैप करें।
इस तरह आप हाइड की हुई सीक्रेट चैट को वापस ला सकते हैं।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button