व्यापार

अगर आपको भी बनना है करोड़पति तो आज से ही शुरु कर दें ये काम

बड़े-बड़े बंगले और वीआईपी कार देखकर आपका मन भी कहता होगा कि हमारे दिन आखिर कब बदलेंगे। कब सपनों का घर बनेगा। कब कार से घूमने का मौका मिलेगा। कब हम करोड़पत्ति बनेंगे।

बड़े-बड़े बंगले और वीआईपी कार देखकर आपका मन भी कहता होगा कि हमारे दिन आखिर कब बदलेंगे। कब सपनों का घर बनेगा। कब कार से घूमने का मौका मिलेगा। कब हम करोड़पत्ति बनेंगे। लेकिन इस महंगाई के दौर में भी आप के ये सपने पूरे हो सकते हैं। अपनी किस्मत बदल सकते हैं। करोड़पत्ति बन सकते हैं। उसके लिए आपको खुद तैयार होना होगा। दरअसल महंगाई  लगातार बढ़ रही है और इस बीच लोगों के सामने जो सबसे बड़ी परेशानी है। वो ये है कि खर्च बढ़ने के बीच आखिर बचत कैसे की जाए। हर कोई चाहता है कि भविष्य में उसे पैसों की तंगी से न जूझना पड़े। आज हम आपको एक ऐसा फॉर्मूला बता रहे हैं। जो आपको करोड़पति बनाने वाला साबित हो सकता है। मतलब आपको एक स्ट्रेटजी के तहत बचत करनी होगी और 50:30:20 रूल को अपनाना होगा। चौंकिए मत, ये रूल दरअसल, आपकी कमाई को तीन हिस्सों में बांटने से संबंधित है। अगर आपने इस रुल को फालो कर लिया तो आपको करोड़पत्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता।

50:30:20 फॉर्मूला क्या है

तो सबसे पहले समझईए ये 50:30:20 की स्ट्रेटजी आखिर है क्या। जी हां, महंगाई के इस दौर में भी 50:30:20 फॉर्मूले  को अपनाकर आप अपनी घर गृहस्थी चलाते हुए बचत को जारी रख सकते हैं।आपको करना ये होगा कि अगर आपके पास 100 रुपये हैं।तो हर महीने आपको इसमें से 50 रुपये, 30 रुपये और 20 रुपये के हिसाब से हिस्सा अलग करना होगा।अब अगर इसे 40 हजार रुपये महीने कमाने वाले पेशेवर अप्लाई करते हैं। तो ऐसे में 20000+12000+8000 रुपये के तीन हिस्से करना होगा।सिर्फ कमाई के तीन हिस्से ही करना करोड़पति बनने की सीढ़ी नहीं है।अपने खर्च को इन हिस्सों के तहत बांटने के बाद आपको एक हिस्सा इन्वेस्ट करना होगा।आइए जानते हैं कैसे।

करोड़पति बनने का पहला रोल

सबसे पहले जानते हैं बड़े हिस्से का रोल क्या होगा। जी हां, बात आती है कि जो खर्चे सबसे जरूरी हैं उन्हें कैसे मैनेज किया जाए।तो बता दें अपनी आमदनी के तीन हिस्सों में से सबसे बड़ा और पहला हिस्सा यानी 20 हजार रुपये से खाना, पीना, रहना और शिक्षा की जरूरतों को पूरा करें।रहने से मतलब ये है कि आप किराये पर रहते हैं।तो फिर महीने का किराया और होम लोन है तो उसकी EMI आप इस हिस्से को दूसरे सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर ये जरूरी खर्च उस अकाउंट के जरिए करें।हालांकि, आपको अपने खर्च की लिस्ट अपडेट करते रहनी होगी और हर चीज पर होने वाले खर्च को निर्धारित करें।

करोड़पति बनने का दूसरा रोल

अब दूसरे हिस्से की बात करते हैं कि आखिर उसका क्या करना है। अब जो 30% वाला हिस्सा यानी 12,000 रुपये है।उससे जिन जरूरतों को पूरा करना है। उनमें बाहर घूमना, मूवी देखना, बाहर खाना, गैजेट्स, कपड़े, कार, बाइक और इलाज के खर्चे शामिल कर सकते हैं।अपनी लाइफस्टाइल से जुड़े खर्चे भी आप इस मद से कर सकते हैं।लेकिन इस हिस्से में जो खर्च शामिल हैं।उन्हें बड़े हिसाब से एडजस्ट करना होगा, कि खर्चे पूरे करने के लिए आपको और अधिक पैसों की जरूरत न हो और जो हिस्सा अलग किया है उससे खर्चे पूरे किए जा सकें।

तीसरा रोल बनाएगा आपको करोड़पति

अब बात सबसे आखिरी और सबसे छोटे हिस्से की कर लेते हैं।ये सबसे आखिरी या सबसे छोटे हिस्से का ही रोल आपको करोड़पति बनाने में सबसे अहम है।20% का जो हिस्सा है, उसके हिसाब से आप 40 हजार रुपये में से 8,000 रुपये बचाएंगे।इस रकम को हर महीने बचाते हुए आप निवेश करें।अब बात आती है कि कहां इन्वेस्ट करें?।तो वर्तमान समय में म्यूचुअल फंड में हर महीने SIP और बॉन्ड  में ये बची हुई रकम लगाना सबसे फायदेमंद रहेगा।इस फॉर्मूले के मुताबिक 40 हजार रुपये कमाने वाले सालाना कम से कम 1 लाख रुपये बचा सकते हैं।और जब आप इस बचत को सही जगह पर निवेश करेंगे। तो साल-दर-साल वो बढ़ता जाएगा।और उसपर मिलने वाला ब्याज पर चक्रवृद्धि ब्याज जुड़कर मोटा फंड बन जाएगा।इस बचत को प्रति दिन के हिसाब से डिवाइड करें तो हर दिन करीब 266 रुपये बनते हैं।इस रकम को आप महज 20 साल तक SIP में इन्वेस्ट करते हैं और मान लीजिए आपको 18 फीसदी रिटर्न मिलता है।तो फिर इस अवधि में आपका कुल जमा 19 लाख 20 हजार रुपये होगा और इस पर आपको कुल रिटर्न 1 करोड़ 68 लाख 27 हजार 897 रुपये मिलेगा।इस हिसाब से कुल वैल्यू की बात करें तो ये 1 करोड़ 87 लाख 47 हजार 897 रुपये होती है।अगर आप इन सालों में अपनी इनकम बढ़ने के साथ इन्वेस्टमेंट बढ़ाते जाएंगे तो फिर ये कम और भी ज्यादा हो जाएगी।इस फॉर्मूले को अपनाकर आप रिटायरमेंट फंड के रूप इतनी रकम इकठ्ठा कर लेंगे कि जीवन रईसी से कटेगा।लेकिन ये सपना तभी सच होगा जब आप ईमानदारी और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ 50:30:20 फॉर्मूले पर अमल करेंगे और बचत वाला हिस्सा बिना किसी रुकावट के अलग निकालते रहेंगे।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…