सड़क में मिल जाए अगर सिक्का ,तो जाग जाएगी सोई हुई किस्मत

अगर कभी आपको भी घर से ऑफिस जाते वक्त या घर वापस आते वक्त सड़क पर कहीं नोट या सिक्का गिर मिल जाए तो उन पैसों का क्या करना चाहिए, क्या आपको पता है कि सड़क पर पैसे मिलने का एक गहरा मतलब भी होता है। यह मतलब अध्यात्म से जुड़ा होता है। ऐसा होने पर मन में अक्सर यह उलझन रहती है कि इन पैसों का क्या किया जाए? कुछ लोग जहां इसे उठाकर अपनी जेब में रख लेते हैं तो वहीं बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो इसे किसी जरूरतमंद को देते हैं या फिर मंदिर में दान (Donation) कर देते हैं। अगर काम से वापस घर लौटते वक्त रास्ते में पैसे गिरे मिलें तो यह संकेत हो सकता है कि आपको आर्थिक लाभ होने वाला है। आप चाहें तो सड़क पर गिरे इन पैसों को मंदिर में दान करने की जगह अपने पास पर्स में या घर में कहीं रख सकते हैं लेकिन उन्हें खर्च नहीं करना चाहिए। पैसा मिलना अच्छे भाग्य का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए जिन लोगों को सड़क पर गिरा हुआ पैसा मिलता है, वे बहुत ही लकी समझे जाते हैं। आज हम आपको इन्हीं शुभ संकेतों और इन मिले हुए रुपयों का इस्तेमाल कैसे किया जाए उसकी जानकारी देने जा रहे हैं।
अगर आपको राह में सिक्का मिला है तो यह इस बात का संकेत है कि आपके पूर्वजों और पितरो का आशीर्वाद आपके साथ है। आप जिस काम क के लिए प्रयास कर रहे हैं, वह बहुत जल्द पूरा होगा। अपनी पूरी लगन के साथ आप मेहनत करें और किसी का अहित न करें तो आप पर यह यह कृपा बरसती रहेगी और आप तरक्की पाएंगे।
समय और दिशा
सिक्का और नोट मिलने पर आपके मन में क्या विचार चल रहा है, यह बात भी महत्व रखती है। जब आपको सड़क पर गिरे पैसे मिले तो उस वक्त समय और दिशा का ध्यान जरुर रखें। इस तरह सड़क पर धन राशि का मिलना इशारा कर रहा होता है कि आपको किस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है।
जीवन में सफलता
रास्ते में सिक्के का मिलना इस ओर भी इशारा करता हैं कि आप आपने जीवन में सफलता,उन्नति और नई उपलब्धि की ओर बढ़ रहे हैं।
भाग्य का प्रतीक
फेंगशुई में पैसे को केवल लेन-देन के रूप में ही नहीं देखा जाता बल्कि इसे अच्छे भाग्य का प्रतीक भी माना जाता है इसीलिए जिन लोगों को सड़क पर गिरा हुआ पैसा मिलता है वे बहुत ही लकी समझे जाते हैं।
नोट मिलने का अर्थ
अगर राह चलते आपको नोट मिला है तो इसका अर्थ होता है आपके मन ममें विचारों की अधिकता है, जिस कारण आप मानसिक दवाब में हैं औरउलझन महसूस कर रहे हैं। नोट का मिलना इस तरफ इशारा करता है कि आपको अपनी अंतर्रात्मा की आवाज सुनने की जरूरत है। खुद पर भरोसकरिए और आगे बढ़िए। आपके साथ सब सही होगा। इस नोट के जरिए आपकेआपके पितर आपको सही राह पर चलने का संदेश दे रहे होते हैं ताकि आप सफलता प्राप्त करें।
घर से जाते समय पैसे मिलना
अगर आप किसी काम से घर से बाहर जा रहे हैं और आपको रास्ते में आपको पैसे पड़े मिलें तो यह इस बात का संकेत है कि आपको आपके काम में सफलता जरूर मिलेगी। अगर किसी वजह से आपका काम अटक भी गया तो वह जल्द पूरा होगा क्योंकि आपके पितरों का आशीर्वाद आप आपके साथ है।
घर लौटते समय पैसे मिलना
कहीं से घर की तरफ आते समय अगर आपको पैसे मिले हैं तो ये इस बात का संकेत हैं कि आपको आर्थिक रूप से लाभ होने वाला है। समृद्धि आपके घर की राह पकड़ चुकी है। आप सही मार्ग पर चलते हुए प्रयास करते रहें।
सड़क पर पैसे गिरे मिलना मतलब लकी हैं आप
सड़क पर गिरे पैसे खासकर सिक्के (Coin) मिलने का संबंध आध्यात्मिकता (spirituality) से है। वास्तु शास्त्र की मानें तो सड़क पर सिक्का गिरा मिलने का मतलब है कि आपके पूर्वजों का आशीर्वाद आपके साथ है। ऐसे में पूरी मेहनत के साथ आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी और आपकी तरक्की होगी। जिन लोगों को सड़क पर गिरे हुए पैसे मिलते हैं उन्हें भाग्यशाली समझा जाता है (Lucky)। चीन में पैसे या सिक्कों को केवल लेन-देन के रूप में नहीं देखा जाता बल्कि इसे अच्छे भाग्य का भी प्रतीक माना जाता है। भारत में धन को देवी लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है इसलिए अप्रत्याशित ढंग से सड़क पर पैसे गिरे मिलना अच्छा ही समझा जाता है।
इन पैसों को संभालकर रखें, खर्च न करें
कई बार सड़क पर गिरे सिक्के मिलने का संबंध किसी नई शुरुआत (New Beginning) से भी हो सकता है। अगर आप किसी नई योजना, नया व्यापार या नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सिक्का गिरा मिलना इस बात का संकेत है कि आपको उस दिशा में अब काम करना चाहिए क्योंकि सही समय आ गया है। यह सफलता और प्रगति की भी निशानी हो सकती है।
अगर किसी जरूरी काम से कहीं जाते वक्त आपको रास्ते में पैसे गिरे मिलें तो इस बात का संकेत है कि आपको अपने काम में सफलता मिलेगी।
अगर काम से वापस घर लौटते वक्त रास्ते में पैसे गिरे मिलें तो यह संकेत हो सकता है कि आपको आर्थिक लाभ होने वाला है।
आप चाहें तो सड़क पर गिरे इन पैसों को मंदिर में दान करने की जगह अपने पास पर्स में या घर में कहीं रख सकते हैं लेकिन उन्हें खर्च नहीं करना चाहिए।