महाकाल मंदिर के पास खोदाई में शिवलिंग के बाद अब मिलीं गणेश और मां चामुंडा की मूर्तियां

मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के पास म इन दिनो खोदाई का कम चल रहा है । खुदाई में दो दिन पहले भूगर्भ से विशाल शिवलिंग निकला था। लेकिन शिवलिंग निकलने के एक दिन बाद वह से भगवान गणेश, मां चामुंडा और भगवान विष्णु की मूर्तियां भी निकली हैं। वही जहा एक और लोगो के लिए खुदाई में मूर्तियां निकलना अचरज की बात है तो दूसरी ओर पुरातत्व विभाग का मानना है कि यहां कभी शिव मंदिर रहा होगा, इसलिए शिव परिवार संबंधित मूर्तियां निकली हैं। इस बारे में विशेषज्ञों का भी येही कहना है कि जितनी भी मूर्तियां खुदाई में मिली है ये सब शिवमंदिरों में होती हैं। इसलिए यह कहा जा सकता है कि यहां शिवमंदिर रहा होगा। गौरतलब कि मध्य प्रदेश पुरातत्व विभाग द्वारा की जा रही खोदाई में अब तक पुरातन मंदिर का आधार भाग, स्थापत्यखंड, शुंग व कुषाण काल में निर्मित मिट्टी के बर्तन तथा ब्लैक बेसाल्ट का विशाल परिक्रमा पथ सामने आ चुका है।
सभी मूर्तियां खंडित हैं
खोदाई के दौरान मिली मां चामुंडा की मूर्ति चतुर्भुज है। मूर्ति के नीचे शिव का अंकन किया गया है। मां की मूर्ति के हाथों में कपाल दंड, कटार है। वहीं विष्णु की लघु मूर्ति खंडित है। यह मूर्ति भी चतुर्भुज है। अधिकारियों ने बताया कि खोदाई निरंतर जारी है। और भी पुरासंपदा मिलने की पूरी संभावना है।
खोदाई आधुनिक तकनीक से हो
परमहंस संत डा.अवधेशपुरीजी महाराज ने कहा कि महाकाल मंदिर के समीप खोदाई में पुरातन मंदिर का भाग, स्थापत्यखंड, मूर्तियां, शिवलिंग मिलने के बाद गणेश आदि देवी-देवताओं की मूर्ति मिलना इस बात का प्रमाण है कि यहां मंदिर रहा होगा। महाकाल मंदिर के समीप चल रही खोदाई को अब आधुनिक तकनीक से करना चाहिए। इससे किसी भी पुरा संपदा को हानि नहीं पहुंचेगी। इसके साथ ही यहां पर शोध केंद्र भी स्थापित हो सकेगा।