भोपाल

एक करोड़ मांगी थी फिरौती: राजधानी से बैंककर्मी हुआ अगवा, बेसुध मिला रातीबड़ में

33 वर्षीय राहुल राय परिवार के साथ कटारा हिल्स में रहता है। वह एमपी नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में का करता है।बताया जा रहा है कि रातीबढ़ पुलिस को राहुल भोपाल और सीहोर की बॉर्डर पर जंगल में बेसुध हालात में मिला।

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बैंककर्मी को अगवा करने का मामला सामने आया है। बैंककर्मी का नाम राहुल राय है, वहं आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत है। दरअसल पीड़ित राहुल राय शुक्रवार को बेसुध हालत में रातीबढ़ थाना क्षेत्र में मिला। वहीं, उनकी मां को एक करोड़ रुपए की फिरोती का फोन भी आया था। इस घटना के बाद उन्होंने एमपी नगर थाने में शिकायत दी। फिलहाल राहुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

खबरों कि मानें तो 33 वर्षीय राहुल राय परिवार के साथ कटारा हिल्स में रहता है। वह एमपी नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में का करता है।बताया जा रहा है कि रातीबढ़ पुलिस को राहुल भोपाल और सीहोर की बॉर्डर पर जंगल में बेसुध हालात में मिला। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी वह बोलने की हालात में नहीं है। उधर, दूसरी तरफ राहुल के यूं अचानक गायब होने की परिजनों ने एमपी नगर थाने में शिकायत दी।

इस बीच राहुल की मां को फिरोती के लिए एक करोड़ रुपए के लिए कॉल आने की भी बात कहीं जा रही है। परिजनों के एक करोड़ रुपए नहीं देने पर आरोपी उसे बेसुध हालात में छोड़कर भाग गए। पुलिस पीड़ित के बयान देने की स्थिति में आने का इंतजार कर रही है। जिसके बाद ही घटना के बारे में सही जानकारी सामने आ सकेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button