भोपाल

जियो नेटवर्क डाउन ,स्टूडेंट्स ,ऑनलाइन डिलेवरी बॉय सहित सैकड़ों काम प्रभावित

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो के हजारों यूजर्स को आज काफी परेशानी का सामना करना पड़। जियो नेटवर्क के डाउन होने की शिकायत सबसे पहले आज सुबह 9:30 के आसपास दर्ज की गई। इसके बाद जियो नेटवर्क के डाउन होने की शिकायत करने वाले यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी। सूत्रों के मुताबिक जियो की सर्विस पूरे देश में बाधित नहीं हुई है। केवल मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में जियो की सर्विस डाउन हुई है।

आज सुबह 9.30 बजे डाउन हुआ था जियो नेटवर्क
जियो नेटवर्क के डाउन होने की शिकायत सबसे पहले आज सुबह 9.30 के आसपास दर्ज की गई। इसके बाद जियो नेटवर्क के डाउन होने की कंप्लेन करने वाले यूजर्स की संख्या में तेजी में बढ़ोतरी हुई। जियो नेटवर्क में आई इस गड़बड़ी के कारण ट्विटर पर भी #JioDown ट्रेंड करने लगा।

मध्यप्रदेश के अधिकतर यूजर्स ने की शिकायत
जानकारी के मुताबिक फिलहाल अधिकतर यूजर्स की शिकायत मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल और ग्वालियर से आ रही है। सभी का कहना है कि मंगलवार रात से ही नेटवर्क बाधित है। यूजर्स न फोन कॉल कर पा रहे हैं, ना ही इंटरनेट चला पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा है।

किसी बच्चों की आधी क्लास में ही नेट बंद हो गया तो पेट्रोल टैंक पर पेटीएम नहीं कर सका, कहीं ऑनलाइल डिलेवरी बॉयर पता ढूंढने में दिन भर परेशान हुए तो कहीं रेड बस के यात्री अपने एप्प में पास दिखाने के लिए परेशान हुए। कुछ इस तरह के हालात शहर के लोगों को दिखाई दिए। बता दें कि बुधवार को तकनीकी कारणों से एमपीसीजी में जियो के नेटवर्क डाउन रहे, जिसके चलते लोगों के कई तरह के काम प्रभावित रहे। बता दें क एमपी सीजी में जियो के 3.68 करोड़ यूजर्स हैं। जहांगीरबाद में रहने वाली आयशा ने बताया कि सुबह हमारे बच्चों की आॅनलाइन क्लास चल रही थी उस समय ही जियो बंद हो गया। जिस वजह से हमारे घर के दोनों बच्चों की क्लास नहीं हो सकी। हमारे घर में सिर्फ एक ही आईडिया का नंबर था और उस पर इतना डेटा नहीं था कि हम उस समय क्लास कंटीन्यू कर सकें।

-पेट्रोल टैंक पर भी लोग हुए परेशान
शाहपुरा स्थित स्थित पेट्रोल टैंक पर मौजूद एक युवक पृथ्वी ने बताया उनके पास केश नहीं था और एटीएम चल नहीं रहा है पेट्रोल डलवाने के बाद जब देखा नेटवर्क नहीं है तो फिर घर से किसी से केश मंगवाया और पेट्रोल टैंक पर चुकाया। एक पेट्रोल टैंक मैनेजर ने बताया कि हमारे पास करीब 40 प्रतिशत लोग ‘पेटीएम-फोन पे’ आदि से पमेंट करते हैं कई लोग ऐसे भी आए जो कि बहुत परेशान थे।

-लर्निंग लायसेंस में नहीं मिल सका ओटीपी
इन दिनों लर्निंग लायसेंस में ओटीपी नहीं मिलने की वजह से भी कई लोग परेशान हुए। बात दें कि इन दिनों लर्निंग लायसेंस का आवेदक आॅनलाइन बनवाते हैं जिसमें बनवाने वाले युवक को ओटीपी प्राप्त होता है जिसके बाद ही वह टेस्ट दे सकते हैं। जियो नेटवर्क के चलते भोपाल में सैंकड़ो आवेदक भी परेशान नजर आए।

जियो नेटवर्क बंद होने के कारण यह प्रभावित
-पेट्रोल टैंक पर पैमेंट करने में आई दिक्कत।
– टेक्सी चालक, रेपीडो राइडर्स आदि हुए परेशान।
-डिलेवरी बॉय दिन भर रहे परेशान।
-आॅनलाइन बिल भरने के कामों में भी आई समस्या।
-एलपीजी बुकिंग का काम भी प्रभावित।

एग्रीगेटर सर्वर में दिक्कत आने की वजह यूजर्स को हुई परेशानी
जियो के सूत्रों के मुताबिक, एग्रीगेटर सर्वर में दिक्कत आने की वजह से मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाओं में समस्याएं आई थीं। दोपहर ढाई बजे तक की स्थिति के मुताबिक कंपनी ने इस समस्या को 90 फीसदी तक ठीक कर लिया है। कई सर्कल में सेवाएं दोबारा शुरू हो गई हैं।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button