गैजेट्स

Huawei Nova 8i हुआ लॉन्च ,प्री-ऑर्डर पर मिलेंगे उपहार,जानें कीमत 

स्मार्टफोन मेकर Huawei ने Huawei Nova 8i को आधिकारिक तौर पर मलेशिया (Malaysia) में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले पिछले हफ्ते फोन कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया था। यह कंपनी की साइट पर आज से 21 जुलाई तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। प्री-ऑर्डर ऑफ़र में MYR 260 (लगभग 4,600 रुपये) के उपहार शामिल हैं। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है इसके साथ 4,300 एमएएच की बैटरी और 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ग्रेडिएंट फिनिश मौजूद है । फोन में फ्रंट में एक पिल शेप कटआउट और बैक साइड में राउंड शेप मॉड्यूल के अंदर एक क्वाड कैमरा सेटअप और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। आइए इसकी कीमत और फीचर्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

Huawei Nova 8i के स्पेसिफिकेशन (Specification)
Huawei Nova 8i Android 10 पर आधारित EMUI 11 पर चलता है। इसमें 6.67-इंच का फुल-HD+ (1,080×2,376 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो 94.7% है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसप द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज को 128GB पर लिस्ट किया गया है।

Huawei Nova 8i कैमरा (camera)
Huawei Nova 8i में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.9 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का कैमरा है।

Huawei Nova 8i बैटरी (battery)
Huawei Nova 8i में 66W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी है। हुवावे का कहना है कि फोन को 17 मिनट में 60 प्रतिशत तक और 38 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, 2.4 गीगाहर्ट्ज़/5 गीगाहर्ट्ज़, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वाई-फाई डायरेक्ट सपोर्ट, ब्लूटूथ V5 और बहुत कुछ शामिल हैं।

Huawei Nova 8i की कीमत ऑफर और उपलब्धता (Price Offers and Availability)
Huawei Nova 8i की कीमत मलेशिया में MYR 1,299 (लगभग 23,300 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस फोन को इंटरस्टेलर ब्लू, मूनलाइट सिल्वर और स्टाररी ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन की प्री-बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर आज से शुरू कर दी गई है, जो कि 21 जुलाई तक चलेगी। प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को MYR 260 (लगभग 4,600 रुपये) की कीमत का गिफ्ट मिलेगा। इसमें इंटरटनेमेंट गिफ्ट पैकेज, तीन महीने तक का Huawei Music सब्सक्रिप्शन, एक महीने तक का वीआईपी Huawei Video एक्सेस और एक महीने तक का 200GB Huawei Cloud स्टोरेज प्राप्त होगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button