मनोरंजन

‘VikramVedha’ के हिंदी रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान साथ साथ आएंगे नजर

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के फैंस के लिए बड़ी खबर है ये दोनों एक साथ नजर आने वाले है दोनों एक्टर्स पहली बार साथ काम करने वाले हैं । दोनों सुपरहिट तमिल फिल्म (tamil movie) विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के हिंदी रीमेक में काम करने वाले हैं। इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है, ये मूवी 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी डिटेल्स साझा की है, उन्होंने बताया कि इस मूवी को पुष्कर-गायत्री ही डायरेक्ट करेंगे (Pushkar-Gayatri will direct) । ये ऑरिजनल मूवी के भी निर्देशक हैं। तमिल सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में सैफ अली खान के ऑपोजिट रितिक रोशन नजर आने वाले हैं। पहले यह किरदार आमिर खान को ऑफर हुआ था मगर उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया था। पिछले काफी समय से तमिल सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक की चर्चा चल रही है।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी डिटेल्स साझा की है। उन्होंने बताया कि इस मूवी को पुष्कर-गायत्री ही डायरेक्ट करेंगे। ये ऑरिजनल मूवी के भी निर्देशक हैं।

ऑरिजनल तमिल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म विक्रम-बेताल की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है जिसमें एक चालाक गैंगस्टर हर बार एक पुलिसवाले से बचकर भाग निकलता है। इस तरह इस फिल्म में सैफ अली खान और रितिक रोशन को एक साथ देखना दिलचस्प होगा। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी और इसे 30 सितंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा।इससे पहले माना जा रहा था कि फिल्म में वेधा वाला किरदार आमिर खान निभाएंगे। हालांकि बाद में बताया गया कि आमिर ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया। इस बात का कारण पता नहीं चला है कि आमिर ने इस फिल्म में काम करने से क्यों इनकार किया। बाद में इस किरदार के लिए रितिक रोशन से संपर्क किया गया।

‘फाइटर’ की शूटिंग में बिजी हैं ऋतिक
ऋतिक रोशन फिलहाल अपकमिंग मूवी ‘फाइटर’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका निभाएंगी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे और फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले ममता आनंद, रमन चिब्ब और अंकु पांडे कर रहे हैं।

‘भूत पुलिस’ में सैफ अली खान
सैफ अली खान की बात करें तो वो हॉरर कॉमेडी मूवी ‘भूत पुलिस’ में दिखाई देंगे, जो 17 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर पवन कृपलानी हैं। फिल्म में सैफ के साथ यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडीज और अर्जुन कपूर जैसे सितारें मुख्य किरदारों में हैं।’आदिपुरुष’ में रावण बनेंगे सैफ

‘बंटी और बबली 2’ में भी हैं सैफ
सैफ ‘बंटी और बबली 2’ में भी नज़र आएंगे। वी. शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म की दूसरी किस्त में सैफ के साथ रानी मुखर्जी, वरुण सिद्धांत चतुवेर्दी और शरवरी वाघ हैं।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें