प्रमुख खबरेंभोपाल

होली : इस बार खूब उड़ाए रंग गुलाल, कोरोना कंट्रोल में है – सीएम

भोपाल – होली का त्यौहार इस बार खूब उल्लास के साथ मनाया जाए। कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल में है। इसलिए बिना किसी डर के सभी लोग मिलकर होली का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाएं। प्रदेश की जनता को यह भरोसा दिलाया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने यह बात कहीं। सीएम कोरोना कंट्रोल में है यह कहते हुए रीवा के सिरमौर के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनका खूब तालियां बजाकर स्वागत किया।

शालीनता के साथ होली का त्यौहार मनाएं

सीएम ने रीवा के सिरमौर में 222 करोड़ 79 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोविड पर अब नियंत्रण है। होली जमकर मनाएं खूब रंग-गुलाल उड़ाएं, लेकिन सालीनता भी जरूरी है। सिरमौर को सिंचाई में सिरमौर बनाने सर्वे कराया जाएगा। तकनीकि रूप से यदि संभव होगा तो यहां सिंचाई के भरपूर साधन होंगे।

सरकार सबकी है – सीएम शिवराज

सरकार सबकी है, लेकिन गरीबों की पहले है। धरती, हवा, आकाश सबके लिए बनाया है भगवान ने। विकास में जो धन कमाते हैं उनसे टेक्‍स लेकर गरीबों को बांटती है मप्र सरकार। गरीब की जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान है। गरीबों को रोजगार देकर उनकी जिंदगी भी बदलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button