संभल। आज शुक्रवार को अदविदा जुमे की नमाज अता की जाएगी। जिसको लेकर यूपी सरकार अलर्ट मोड पर है। योगी सरकार ने सड़क पर नमाज न होने देने के लिए सभी जिलों में पुलिस प्रशासन मुस्तैद कर दिया है। सार्वजनिक जगहों पर नमाज को रोकने के लिए प्रशासन ने पीएसी और आरआरएफ के साथ थानों की फोर्स को तैनात किया है। नमाज के दौरान आसमान से नजर रखी जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
अलविदा जुमे की नमाज पर मेरठ, सहारनपुर, संभल, मुरादाबाद, बदायूं, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, कासगंज, फिरोजाबाद, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी और गोरखपुर में पुलिस प्रशासन की विशेष नजर है। लखनऊ में को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में आज अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी। पुराने लखनऊ को पांच जोन 18 सेक्टर में बांटा गया है। 64 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए जहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा के लिए लखनऊ में 12 राजपत्रित अधिकारी 9 कंपनी पीएसी लगाई गई है।
संभल में पीएसी और आरआरएफ की दस कंपनियां तैनात
वहीं संभल में सार्वजनिक स्थलों पर नमाज को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस रखी है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर एहतियाती तौर पर सतर्कता बरती जा रही है। पीएसी और आरआरएफ की दस कंपनी सुरक्षा में लगाई गई हैं। थानों और पुलिस लाइन से भी फोर्स को मुस्तैद किया गया है। सभी से पीस कमेटी की बैठक में अपील की जा चुकी है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं। सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है। यदि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे इलाके में ड्रोन से भी निगरानी कराई जानी है। अधिकारी भी इलाके में भ्रमणशील रहेंगे।
11 जोन व 28 सेक्टर में संभल बांटा, मजिस्ट्रेट भी निगरानी में रहेंगे तैनात
अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल संभल शहर को डीएम डॉ। राजेंद्र पैंसिया ने 11 जोन और 28 सेक्टर में बांटा है। निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हर गतिविधि पर निगरानी रखेंगे और आला अधिकारियों को जानकारी देंगे। डीएम ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार आयोजित किए जाएं। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह निगरानी बनाए हुए हैं। इसके चलते ही जोन और सेक्टर में संभल को बांटा गया है और ड्यूटी भी लगाई गई है। मालूम हो 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद से लगातार शहर में निगरानी है।
अलीगढ़ में ईद के नमाज की तैयारी
अलविदा की नमाज को लेकर सतर्कता जारी है। शहर मुफ्ती ने ईद उल फितर की नमाज को लेकर अलग-अलग मस्जिदों में होने वाली नमाज की टाइमिंग जारी की है। ईदगाह में दो अलग-अलग वक्त पर नमाज अदा की जाएगी। शहर मुफ्ती ने शहर के मुसलमानों से सड़कों पर नमाज न अदा करने की अपील की है। अलीगढ़ में शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने शहरवासियों से की अपील की है कि हर साल की तरह प्यार-मोहब्बत के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा की जाए। खालिद हमीद ने बताया कि सबसे पहले जमा मस्जिद में 6:45 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। उसके बाद नई ईदगाह में 7:00 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। दूसरी नमाज ईदगाह में 7:45 बजे अदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग नमाज पढ़ने आएंगे उनसे अपील है कि किसी भी तरह की छेड़खान न करें। सुकून के साथ नमाज अदा की जाए।