ताज़ा ख़बर

चक्रवाती तूफान ‘तौकाते’ का असर: केरल के कोट्टायम तट पर भारी बारिश, गुजरात में तबाही की आशंका

कोट्टायम। अरब सागर (Arabian Sea) से उठा इस साल का पहला चक्रवाती तूफान (Cyclone storm) तौकाते तेजी से आगे बढ़ रहा है। शुक्रवार को केरल के कोट्टायम तट (Kottayam coast) पर इसके कारण भारी बारिश (Heavy rain) हुई। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक अगले 24 घंटे में इसका रूप और विकराल होगा और 18 मई की सुबह तक इसके गुजरात (Gujrat) पहुंचने के आसार हैं, जहां इससे भारी तबाही की आशंका है। इस बीच NDRF ने 53 टीमों को राहत कार्य के लिए तैनात करने की तैयारी कर ली है।

तूफान तौकाते की दस्तक से कोट्टायम में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने भी अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया था। केंद्रीय जल आयोग (Central water commission) के मुताबिक कोट्टायम के अलावा दक्षिण केरल के कुछ इलाकों में सुबह 8:30 बजे से भारी बारिश दर्ज की गई। अनुमान है कि जैसे-जैसे तूफान आगे बढ़ेगा कर्नाटक (Karnatak), महाराष्ट्र (Maharshtra), गोवा (Goa), लक्षद्वीप (Lakshadweep) के तटीय इलाकों (Coastal areas) में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर और लक्षद्वीप के इलाके में दबाव वाला क्षेत्र बना था और तूफान के शनिवार सुबह तक गहरे दबाव में परिवर्तित होने के आसार हैं। यहां से चक्रवाती तूफान (Cyclone storm का रूप लेते हुए यह अगले 24 घंटे में और आगे बढ़ेगा। इसके बाद विकराल रूप लेता हुआ यह तूफान उत्तर से होते हुए उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। तौकाते 18 मई की शाम तक गुजरात व उससे लगते पाकिस्तानी तटीय क्षेत्र के तट से टकरा सकता है और इससे वहां भारी तबाही होने की आशंका है।





NDRF की 53 टीम मोर्चा लेने को तैयार
चक्रवाती तूफान तौकाते से मोर्चा लेने के लिए पांच राज्यों में एनडीआरएफ की 53 टीमें तैयार हैं। एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान (Director General SN Pradhan) ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि इनमें से 24 को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में तैनात कर दिया गया है वहीं शेष 29 टीमों को तैयार रखा गया है।

बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के आसार
मौसम विभाग ने अरब सागर से उठे तूफान तौकाते के 16-19 मई तक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका जताई है। साथ ही शुक्रवार को अलर्ट जारी किया है कि गुजरात समेत अन्य आसपास के तटीय इलाकों में 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button