मप्र में सताएगी गर्मी: तापमान में होगी वृद्धि, अगले 24 घंटे में कई जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। गर्मी से थोड़ी राहत के बाद अब प्रदेश में फिर गर्मी सताने लगी है। मौसम विभाग ने तापमान में धीरे धीरे बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया है। साथ ही अगले 24 घंटे में इंदौर संभाग में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में सिस्टम बना हुआ है। इससे गुजरात से सटे इलाके में इंदौर संभाग, सिवनी, मंडला में अगले 24 घंटे बादल छाने, हवाएं चलने के साथ ही बूंदाबांदी हो सकती है। मिश्रा के बताया कि बाकी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तापमान में धीरे धीरे बढ़ोतरी होगी।
22 स्टेशनों पर 40-43 डिग्री तापमान दर्ज
प्रदेश में मंगलवार को 22 स्टेशनों पर अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खंडवा में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन स्टेशनों पर 40 से अधिक तापमान रिकॉर्ड
खजुराहो में 42 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 42.4, रीवा में 41.5 , सागर में 40.4 , सतना में 41.0 , सीधी में 40.6, भोपाल में 40.1 , दतिया में 40.4, धार में 40.2 , गुना में 40.8, ग्वालियर में 41.4, होशंगाबाद में 41.6 , खरगोन में 41.6 , रायसेन में 40.2, राजगढ़ में 40, रतलाम में 41.6, शाजापुर में 40.7, श्योपुर में 40.4, उज्जैन में 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।