स्वास्थ्य मंत्री का राहुल पर पलटवार: कहा- शवों पर राजनीति करना कांग्रेस का स्टाइल है

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) से मची तबाही के बीच राजनीति (Politics) भी चरम पर है। सत्ताधारी पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे पर लगातार हमलावर होते जा रहे हैं। ताजा मामला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कोरोना संबंधी डेटा शेयर करने का है। राहुल के इस ट्वीट (Tweet) पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) ने पलटवार किया। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा है कि कांग्रेस को ओछी राजनीति से परहेज करना चाहिए और शवों (Dead bodies) पर सियासत नहीं करनी चाहिए। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में कोरोना से मौत के आंकड़ों से जुड़ा एक ग्राफिक साझा किया था, जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया।
हर्षवर्धन का कांग्रेस पर हमला
राहुल गांधी के Tweet पर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि लाशों पर राजनीति करना Congress का स्टाइल (Style) है। पेड़ों पर से गिद्ध भले ही लुप्त हो रहे हों, लेकिन लगता है कि उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित हो रही है। लाशों पर राजनीति करना कोई धरती के गिद्धों से सीखे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अगले ट्वीट में कहा राहुल गांधी को देश की सरकार से ज्यादा अमेरिका (America) पर भरोसा है।
राहुल का सरकार पर तंज
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना संकट (Corona crisis) के दौरान मोदी सरकार को हर मुद्दे पर घेरते आ रहे हैं। पिछले दिनों टीका को लेकर राहुल ने सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि सरकार ने यहां के लोगों की अनदेखी कर विदेशों में अपनी छवि सुधारने के लिए वैक्सीन निर्यात (Vaccine export) कर दी। इसके अलावा राहुल गांधी ने टुलकिट मामलों पर भी सरकार को घेरा था। कांग्रेस ने इस मामले में कई मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।