पुजारा को मिला गावस्कर का साथ: कहा- हार के लिए वह अकेले जिम्मेदार नहीं
खेल : नई दिल्ली। टीम इंडिया (team india) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ट्राफी (World Test Champion Trophy) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों मिली करारी हार के बाद भारत के करोड़ों प्रशंसक निराश हो गए हैं। WTC के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को लेकर कई प्रकार के दावे किए गए थे। लेकिन बल्लेबाजों के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट हरा दिया।
वहीं अब अपने लगातार खराब प्रदर्शन के कारण चेतेश्वतर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को अपने प्रशंसकों का बड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है और उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रशंसकों के विरोध का सामना कर रहे पुजारा को अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Former Indian Captain Sunil Gavaskar) का साथ मिला है और उन्होंने कहा कि हार के लिए अकेले पुजारा को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।
गावस्कर ने कहा, ‘न्यूजीलैंड की बात करें तो डेवोन कॉनवे (Devon Conway) , केन विलियमसन (Kane Williamson), रॉस टेलर (Ross Taylor) ने भी पुजारा की तरह धीमी शुरूआत की थी। पुजारा की सॉलिडिटी की वजह से दूसरे एंड पर बल्लेबाज शॉट खेल सकते हैं। पुजारा एक छोर को सही पकड़ कर रखते हैं। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) बतौर ओपनर बढ़िया रहे हैं और वह दो डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं। रोहित शर्मा (Rohit sharma) को एक-दो मैचों में आराम देकर आप गिल और अग्रवाल को मौका दे सकते हैं। इससे पता चल जाएगा कि दोनों में किसकी तकनीक बेहतर है।’
गावस्कर ने आगे कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में धैर्य की दरकार होती है। भारतीय बल्लेबाज में इसकी थोड़ी कमी दिखाई दी. इसकी वजह से उन्होंने शॉट खेलने का प्रयास किया और आउट हुए। जहां पर थोड़ी गेंद हिलती है वहां संयम दिखाना काफी जरूरी होता है। यदि बल्लेबाजों ने संयम दिखाया होता तो बात कुछ और होती. परिस्थितियां न्यूजीलैंड के अनुकूल थीं और इसका उन्होंने फायदा उठाया।’
पुजारा ने आखिरी बार शतक जनवरी 2019 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने सिडनी में 193 रनों की पारी खेली थी। चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज में 521 रन बनाए थे। सिडनी की पारी के बाद से पुजारा ने अर्धशतक तो जरूर लगाए हैं, लेकिन वह उसे शतक में तब्दील करने में असफल रहे। सिडनी (Sydney) के उस टेस्ट के बाद से पुजारा का एवरेज महज 26.35 का रहा है।