मुफ्त की ज्यादा घोषणा अब आप के लिए मुश्किल का सबब बन रही है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी से स्पेशल पैकेज देने की मांग की है। जिसे लेकर हरियाणा के सीएम ने कहा कि पहले मुफ्त की घोषणाएं करो फिर कटोरा लेकर खड़े हो जाओं
अमृतसर – दिल्ली के बाद पंजाब की जनता का मन जीतने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार चुनावों से पहले बहुत सी घोषणाएं ऐसी करती है। जिसमें सरकार बनने के बाद आप की सरकार को पूरा करने बहुत मुश्किल होता है। पंजाब चुनाव से पहले भी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पंजाब की जनता से मुफ्त में बहुत कुछ देने का वादा किया था। लेकिन अब उस वादे को पूरा करने के लिए आप सरकार में मुख्यमंत्री भगवंत मान पीएम नरेंद्र मोदी से पंजाब के विकास के लिए स्पेशल पैकेज देने की मांग कर रहे है। मान की इस मांग को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने तंज कसा है।
अब क्यों कटोरा लेकर मांग रहे हो
पीएम मोदी से पंजाब के लिए स्पेशल पैकेज मांगने की मांग को लेकर हरियाणा के सीएम ने मान सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि पहले तो मुफ्त देने की घोषणाएं करके सरकार बनाओ फिर उन घोषणाओं को पूरा करने के लिए स्पेशल पैकेज की मांग के लिए कटोरा लेकर खड़े हो जाओ। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान राज्य के लिए दो साल तक 50-50 हजार रुपये का पैकेज मांगने पर हरियाणा में सियासत गर्मा गई है।
पंजाब की हालत खस्ता
सीएम खट्टर ने कहा कि पंजाब की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है। पंजाब सरकार के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसे तक नहीं हैं। वेतन देने के लिए वह कर्ज पर कर्ज लेता है। इसकी परवाह किए बिना आप के लोगों ने मुफ्त में सब कुछ बांट देने के वादे किए। और अब जब वादों को पूरा करने के लिए जब खजाने में पैसे नहीं मिले तो वह कटोरा लेकर प्रधानमंत्री के पास चले गए। और स्पेशल पैकेज की मांग करने लगे